2- यूलिसिस डियाज ने किस उम्र में कॉम्बैट स्पोर्ट्स में करियर बनाया था
यूलिसिस डियाज ने 30 साल की उम्र के बाद कॉम्बैट स्पोर्ट्स में कदम रखा था। करियर लेट से शुरू होने की वजह से बर्बाद किये गए समय की भरपाई करने के लिए डियाज हर साल 5 से 6 फाइट का हिस्सा होते हैं। आपको बता दें, ऐसा काफी कम देखने को मिलता है जब MMA स्टार्स साल में इतने ज्यादा मैच लड़ते हों।
40 वर्षीय यूलिसिस डियाज ने Fightful Select को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पास अब बर्बाद करने के लिए समय नहीं बचा हुआ है इसलिए वह नियमित रूप से फाइट कर रहे हैं।
1- यूलिसिस डियाज ने दो साल जेल में बिताए हैं
यूलिसिस डियाज के MMA करियर और WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक के साथ उनके रिलेशनशिप के अलावा उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यूलिसिस डियाज खुद अपने अतीत की कुछ बातों को सार्वजनिक कर चुके हैं।
RoundByRound को दिए इंटरव्यू में डियाज ने खुलासा किया था कि वह अपनी जिंदगी के दो साल जेल में बिता चुके हैं और अब वह इस चीज को भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। डियाज ने यह भी खुलासा किया कि जेल में उन्होंने झगड़ा कर लिया था, हालांकि, जेल में अधिकतर समय वह मुसीबत से दूर ही रहे थे।