निकी बैला जिन्होंने हाल ही में घोषणा की है कि वे WWE से रिटायरमेंट ले रही हैं, एक दिग्गज महिला रैसलर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। निकी बैला का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है और निकी बैला के बारे में हम यदि ये कहें कि वे 'विमेन इंपावरमेंट' का एक जीता जागता उदाहरण हैं तो ये गलत नहीं होगा। निकी बैला ने एक समय काफी सुर्खियाँ बटोरीं थीं जब जॉन सीना ने उन्हें रैसलमेनिया में मिक्स्ड मैच के बाद प्रपोज किया था।
हालांकि इस दिग्गज महिला रैसलर को शुरुआत में काफी बार असफलताओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे चलकर यही महिला WWE के इतिहास की सबसे लंबे समय तक डीवाज चैंपियन (Divas Champion) होने का एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस चैंपियनशिप को उन्होंने एजे ली को 23 नवम्बर 2014 में हुई सर्वाइवर सीरीज के दौरान हराकर जीता था।
निकी बैला और उनकी बहन ब्री बैला रैसलिंग इंडस्ट्री के दो जाने-माने नाम हैं। आपको बता दें कि ब्री बैला ने भी मार्च के महीने में रिंग से रिटायरमेंट ले लिया है।
आइये इस स्लाइड में हम निकी बैला कि अनसुनी 5 बातों के बारे में बात करते हैं।
#1 अपनी बहन ब्री बैला से 16 मिनट बड़ी हैं निकी बैला
निकी बैला और ब्री बैला दोनों ही बहनें एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझती हैं और ये दोनों ही ट्विन्स (जुड़वाँ) हैं। निकी बैला का जन्म अपनी बहन ब्री बैला के होने के ठीक 16 मिनट पहले हुआ था। ये दोनों ही 21 नवम्बर 1983 को कैलिफोर्निया की सैन डियागो में जन्मीं थी।
अब दोनों ही बहनों ने रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद अपना एक पोडकास्ट शो शुरू करेंगी जिसका नाम 'द बैलाज पोडकास्ट' होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं