#4 एवोल्यूशन
2003 के समय एवोल्यूशन का गठन एक नई ताज़गी लाया था क्योंकि वो काफी थ्रिलिंग था, पर 2004 तथा 2005 में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता ने ग्रुप से एकल लड़ाई लड़ी। ये ग्रुप 2005 में ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के बीच एक मैच के साथ बिखर गया। ये ग्रुप साथ आया 2014 में जब शील्ड ने शुरुआत की ताकि वो उनसे लड़ सके। इनके उस साल एक्सट्रीम रूल्स और पेबैक पर हुए मैचेज़ मैच ऑफ द ईयर के योग्य थे, जहां शील्ड इनपर भारी पड़ा। पेबैक के बाद क्रिएटिव डिफरेंस के कारण बटिस्टा ने कम्पनी को अलविदा कह दिया।
Edited by Staff Editor