#3 द शील्ड
2012 के सर्वाइवर सीरीज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले ग्रुप 'द शील्ड' ने अगले 2 साल में काफी सफलता देखी, जहां रेंस और रॉलिन्स ने टैग टीम टाइटल जीता तो वहीं डीन एम्ब्रोज़ ने यूनाइटेड स्टेटस टाइटल। इनके अपने समय के हर ग्रुप के साथ ज़बरदस्त मैच हुए, फिर चाहे वो ब्रायन-केन हो, उसोस या रोड्स ब्रदर्स हो या कोई और। 2014 में वो दौर सबको चौंका गया जब सैथ रॉलिन्स ने शील्ड पर वार कर दिया और वो हील बन गए। 3 साल बाद उनके रीयूनियन की उम्मीदें बनी जब रॉलिन्स का फेस टर्न हुआ और साथ ही सब एक साथ जुड़े। ये लग ही रहा था कि वो टीएलसी पर लड़ेंगे लेकिन तभी रोमन बीमार पड़ गए और उनकी जगह कर्ट एंगल ने मोर्चा संभाला। उस समय शील्ड की लड़ाई मिज़, केन और द बार के साथ थी। जब रोमन वापस आए तो ग्रुप ने 1 महीने तक यूं ही कुछ समय व्यतीत किया, लेकिन तभी एम्ब्रोज़ को चोट लग गई और वो एक ट्राइसेप इंजरी की वजह से 9 महीने के लिए बाहर हो गए। अब ये स्पष्ट नहीं है कि एम्ब्रोज़ की वापसी पर ग्रुप दोबारा साथ आएगा या नहीं।