#2 डी-जेनेरेशन एक्स
1997 के दौर में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने एक ग्रुप बनाया जिसका नाम था डी-जेनेरेशन एक्स। इनके मुताबिक ये बिल्कुल वैसे ही टीवी पर पेश आते थे जैसे ये हैं, और वो सब चीज़ें करते थे जो इनके आधार पर मजाकिया थी। एक लंबे सफर के बाद शॉन माइकल्स की बैक इंजरी ने इनके ग्रुप को एक अल्पविराम दे दिया। उसके बाद ट्रिपल एच और चाइना ने एक्स-पैक, बिली गन और रोड डॉग संग मिलकर एक नए डीएक्स का निर्माण कर लिया। जब 2006 में इन्होंने दोबारा से ग्रुप बनाया तब ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स में वो दम नहीं लगा जो 90 के दशक में था। उस समय सिर्फ एक ऐज और रैंडी ऑर्टन के साथ फ़्यूड को हटा दिया जाए तो कुछ भी धमाकेदार नहीं हुआ। वो भी लंबे समय तक नहीं चला क्योंकि 2007 की शुरूआत में ट्रिपल एच चोटिल होकर बाहर गए और 2007 कि समर तक वापसी नहीं कर सके। 2009 और 2010 में भी इनको वापस लाने कि कोशिश हुई, पर पीजी एरा में डीएक्स का वो मज़ा नहीं।