WWE में 5 रैसलिंग फैमिली जो पूरी तरह से नकली थी

smokingGuns

अगर आप प्रोफशनल रैसलिंग के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं, जिसे आपके लिए जानना बहुत जरुरी है। प्रोफशनल रैसलिंग में बिना स्टोरीलाइन के कुछ नहीं होता, बिना स्टोरीलाइन के कुछ भी करना संभव नहीं है। यहां सारी स्टोरी पहले से लिखी जाती है और पहले से ही तय होती है। इसके साथ ही रिंग में अच्छे परफॉर्मर की भी आवश्यकता होती है। इस खेल में लगने वाली बहुत सारी चोटें काफी हद तक असली होती है, लेकिन दिन के खेल खत्म होने के बाद हम कह सकते हैं कि प्रो-रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है। इससे WWE को फायदा होता है वह कभी भी स्टोरीलाइन को बदल कर उनके कैरेक्टर को बदल सकता है, जिस तरह से वह करना चाहते हैं। जब कुछ स्क्रिप्टेड होता है तो आप कभी भी कोई भी बदलाव कर सकते हैं। WWE ने इसी कड़ी में कई परिवारों का निर्देशन किया, जैसे कि द हार्डी बॉयज, द मैकमैहन फैमली, द हार्ट फाउडेशन, लेकिन कुछ ऐसी पॉपुलर रैसलिंग फैमिली है जोकि पूरी तरह से नकली हैं। उन्हें सिर्फ स्टोरीलाइन के तरह असली दिखाने की कोशिश की गई है। आपको बताते हैं, उन रैसलिंग फैमली के बारे में जो पूरी तरह से नकली है:

द स्मोकिंग गन्स

हम अपनी इस लिस्ट की शुरुआत द स्मोकिंग गन्स से करेंगे। इस टैग टीम में बिली गन और बार्ट गन दोनों ही काउबॉय भाइयों के जोड़े की गीमिक के रुप में काम कर रहे थे जोकि WWE टैग-टीम डिवीजन का हिस्सा थी। 1993 से लेकर 1996 तक एक टैग टीम के रुप में काम करते हुए बिली गन और बार्ट गन ने तीन बार WWE टैग-टीम चैंपियनशिप जीती और अपनी सफलता को आनंद लिया। वह दोनों ही भाई के रुप जाने जाते थे और अलग होने के बाद भी उन्होंने अपने नाम के पीछे गन लगाना बंद नहीं किया।

द होलीज़

hqdefault (1)

जब एक रेस कार ड्राइवर और प्रो-रैसलर स्पार्की प्लग में WWE यूनिवर्स ने उनमें दिलचस्पी लेनी बंद कर दी तो WWE उन्हें हार्डकोर होली के रुप में रिपैकज किया। यह एक हार्डकोर गीमिक थी, जिसने एटीट्यूड एरा में काफी लोकप्रियता पाई। तथ्य यह है कि WWE के एक नकली फैमिली बनाने के बाद भी यह काफी पॉपुलर थी, WWE ने हार्डकोर होली के साथ क्रैश होली और फिर कुछ समय बाद मोली होली को शामिल किया। क्रैश और मोली को हार्डकोर होली का चचेरा भाई बहन बताया गया।

द डडली बॉयज

Dudley-Boyz

बेशक प्रो-रैसलिंग रिंग में सबसे बड़ी टैग-टीम के रुप में द डडली बॉयज जहां भी अपने पैर रखे है, चाहें वह ECW, WWE, TNA हो, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है उन्होंने हर जगह सफलता हासिल की है। डी-वोन और बबा रे डडली को स्क्रीन पर कई अंतर होने के बाद भी भाई के रुप में पेश किया गया, लेकिन फैंस के उन्हें पंसद करने का सबसे बड़ा कारण रिंग के अंदर उनकी शानदार परफॉर्मेंस थी। इसके बाद चीजें थोड़ी सी बदल गई, जब इसमें उनके चचेरे भाई स्पाइक डडली को शामिल किया गया, लेकिन किसी भी रुप में उनका एक दूसरे से कोई वास्ता नहीं था।

एज और क्रिश्चियन

e46c7a2beefb544d-600x400

आज यह एक अच्छी बात है कि एज और क्रिश्चियन दो बेहतरीन दोस्त हैं जो WWE का हिस्सा बनना चाहते थे और यह उनका अंतिम सपना था जिसे हासिल करने के लिए वह एक साथ बड़े हुए थे, और इसके बाद वह इसे हासिल करने में कामयाब भी रहे। जब इस जोड़ी की शुरुआत हुई तो इन्हें भाई के रुप में पेश किया गया। समय के साथ वह एटीट्यूड एरा में डडली और हार्डीज की तरह टॉप टैग टीम बन गए।

द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन

maxresdefault (12)

इसके बारे में सभी जानते है कि यह फेक है। केन और अंडरटेकर किसी भी एंगल से आपस में मेल नहीं खाते है, लेकिन WWE यूनिवर्स अभी भी इस बात से मानने को इंकार करता है कि दोनों भाई नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वज़ह इन दोनों का रैसलिंग बिजनेस पर अपना प्रभाव जमाना है। खासकर इन्होंने WWE में अपना प्रभाव बनाया है। इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर सभी समय के सबसे पंसदीदा रैसलरों में एक है, तो वही अगर बात करें केन की, तो वह भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। दो दशक पहले अंडरटेकर के भाई के रुप डैब्यू करने के बाद केन और डेडमैन के बीच दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक देखी गई है। तो यह थी प्रो-रैसलिंग की कुछ ऐसी फैमली जो नकली थी, जिनका असल जीवन में किसी से कोई रिश्ता नहीं था। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार