द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन
Ad
इसके बारे में सभी जानते है कि यह फेक है। केन और अंडरटेकर किसी भी एंगल से आपस में मेल नहीं खाते है, लेकिन WWE यूनिवर्स अभी भी इस बात से मानने को इंकार करता है कि दोनों भाई नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वज़ह इन दोनों का रैसलिंग बिजनेस पर अपना प्रभाव जमाना है। खासकर इन्होंने WWE में अपना प्रभाव बनाया है। इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर सभी समय के सबसे पंसदीदा रैसलरों में एक है, तो वही अगर बात करें केन की, तो वह भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। दो दशक पहले अंडरटेकर के भाई के रुप डैब्यू करने के बाद केन और डेडमैन के बीच दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक देखी गई है। तो यह थी प्रो-रैसलिंग की कुछ ऐसी फैमली जो नकली थी, जिनका असल जीवन में किसी से कोई रिश्ता नहीं था। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor