1- जीत रामा
जीत रामा के पास काफी टैलेंट था और वो आसानी से WWE में बड़ा नाम बना सकते हैं। जीत काफी सालों से WWE के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने Superstar Spectacle 2021 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक जबरदस्त मैच दिया था। इसके बाद सभी फैंस ने उनकी रेसलिंग स्किल्स की तारीफ की थी।
लग रहा था कि मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें जबरदस्त तरीके से सफलता मिलेगी। हालांकि, WWE ने कुछ हफ्तों पहले कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया और इसमें जीत रामा का नाम भी शामिल था। रामा का रिलीज होना काफी निराशाजनक चीज़ थी क्योंकि उनके पास रेसलिंग का तगड़ा अनुभव था।
Edited by मयंक मेहता