UFC के 5 फाइटर्स जो WWE में बुरी तरह फेल होते

कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में हमेशा से MMA के दर्शक और प्रोफेशनल रैसलिंग के दर्शकों के बीच 36 का आंकड़ा रहा है। काफी समय से MMA के दर्शक रैसलिंग दर्शकों को 'नकली' खेल कहकर पुकारते आएं हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि कई बड़े MMA स्टार्स WWE के प्रसंशक है। छैल सॉंनें से लेकर रोंडा राउज़ी तक कई MMA स्टार्स ने WWE फाइटर्स से प्रेरणा ली है। रोंडा ने 'रौड़ी' उपनाम रोड्डी पाइपर से प्रेरित होकर ली वहीं कोनोर मैकग्रेगर ने बात करने का हुनर एक पूर्व WWE स्टार से प्रेरित होकर लिया है। ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे WWE स्टार्स अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में शिरकत कर चूके हैं, वहीं अफवाहें हैं कि रोंडा राउज़ी और कोनोर मैकग्रेगर WWE में आ सकते हैं। हालांकि यहां पर रोंडा और कोनोर फिट हो जाएंगे, लेकिन बाकी UFC स्टार यहां पर शायद फिट न हो सकें। आज हम यहां पर ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करेंगे जो WWE के स्क्वायर रिंग में नाकामयाब रहेंगे। 5. डैनियल कॉर्मियर

youtube-cover

मौजूदा UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक है। वे ओलंपिक स्तर के रैसलर हैं और UFC ख़िताब जीतने के समय राह में जो आया डैनियल कॉर्मियर ने उसे धुल चटाया। इसके बाद डैनियल कॉर्मिर को उनका सबसे बेहतरीन मैच मिला। उनका मुकाबला पूर्व लाइट हैवीवेट चैंपियन जॉन जॉन्स से हुआ। कॉर्मियर WWE के बड़े प्रसंशक हैं, लेकिन जॉन्स ने उन्हें उनके खिलाफ मैच के लिए तैयार किया। वैसे कॉर्मियर की रैसलिंग काबिलियत की कोई बराबरी नहीं कर सकता, लेकिन इसके साथ ही उनमें मानसिक लड़ाई लड़ने की भी क्षमता है। जॉन जॉन्स और उनके प्रशंसकों ने कॉर्मियर के जल्दी ग़ुस्सा होने की आदत का कई बार फायदा उठाया। ऐसा ही एक उदहारण है UFC अनस्टोप्पेबल का प्रेस कांफ्रेंस जहाँ पर डेनियल कॉर्मियर, जॉन जॉन्स के प्रसंशकों से काफी निराश दिखाई दिए। डेनियल कॉर्मियर कंपनी के चेहरे हैं, लेकिन कई लोग उनसे नफरत करता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे WWE में एक रैसलर के साथ होता है। वे चैंपियन है, लेकिन दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते। ज़रा सोचिए कॉर्मियर WWE के रिंग में खड़े हैं और 14,000 दर्शक उन्हें बू कर रहे हैं, ऐसे में उनकी हालत खराब होना लाजमी है। 4. एलिस्टर ओवररीम

youtube-cover

एलिस्टर ओवररीम ने रैसलिंग के खेल में काफी उपलब्धियां हासिल की है। एलिस्टर ओवररीम अपने घुटनों की मदद से एक गोरिल्ला को भी गिरा सकते हैं और उन्होंने कई किकबॉक्सिंग और MMA इवेंट्स में हिस्सा लिया है। हाल ही में "द रिम" UFC हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के करीब पहुंचे थे, लेकिन ऐसा कर नहीं पाएं। ओवररीम खतरनाक है और बहुत अनुभवी है, लेकिन वे दबाब में काम नहीं कर पाते। जब भी ओवररीम, स्टीपे मिओसिक के होमटाउन क्लीवलैंड, ऑहियो पर मैच के लिए जाते तो दर्शक उन्हें आसानी से आगे बढ़ने नहीं देते थे। जब दर्शक 'ग्लास चीन' गाते तो ओवररीम को केवल पीछे होकर मुस्कुराना पड़ता था। ओवररीम भले ही अपनी नकली मुस्कुराहट के पीछे अपना ग़ुस्सा छुपाने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन वे इसे छुपाने में नाकामयाब रहे थे। पहले राउंड में स्टीपे पर ओवेरीम हावी दिखें, लेकिन मिओसिक अंत में ओवेरीम को हराने में कामयाब हुए। ओवररीम के पास WWE में शामिल होने की सभी क्वालिटी है, लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग के दबाब के नीचे वे दब सकते हैं। UFC 2003 देखने के बाद हम यही कहेंगे कि ओवेरीम UFC में ही अच्छा काम कर रहे हैं। 3. जार्ज सेंट पियरे

youtube-cover

अपनी अच्छी सबमिशन मूव्स से जार्ज सेंट पियरे ने आधुनिक युग के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में अपना नाम बनाया। इस पूर्व UFC वेल्टरवेट किंगपिन ने नौ बार अपना ख़िताब बचाया और इस खेल के टॉप पर रहते हुए इससे सन्यास लेने का फैसला किया। लेकिन फिर जार्ज सेंट पियरे ने साल 2016 में वापसी करने का फैसला किया और इस फैसले का नतीजा उनकी सोच के उलट गया। जार्ज सेंट पियरे कैनेडा के सबसे बड़े एथेलीट हैं और उन्होंने अपने देश में UFC और MMA की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, जार्ज सेंट पियरे का गेम प्लान अच्छा हुआ करती था और वे किसी भी स्तिथि से सबमिशन मूव इस्तेमाल कर लेते थे, लेकिन उनकी माइक स्किल्स अच्छी नहीं थी और दर्शकों का उतना मनोरंजन नहीं पाते थे। UFC 158 के समय जार्ज सेंट पियरे की निक डाइज़ के साथ जुबानी जंग हुई। निक डाइज़ UFC के एक लोकप्रिय चेहरे थे। जार्ज सेंट पियरे माइक पर तो नहीं जीत सकें, लेकिन उन्होंने केज में जीत दर्ज की। वैसे हमे जार्ज सेंट पियरे की रैसलिंग स्किल्स को लेकर कोई सवाल नहीं है, लेकिन हज़ारों दर्शकों के बीच वे शायद अच्छा प्रोमो देने में नाकामयाब हो जाएं। 2. एंथोनी पेटीस apcm-1425794532-1483099700-800 आप जब MMA में नाकआउट और सबमिशन के हाईलाइट रील करते हों, तो उससे अच्छा हाईलाइट रील खोजना मुश्किल होता है। खासकर बेंसोन हेंडरसों पर एंथोनी पेटीस का "शोटाइम किक"। हो सकता है एंथोनी पेटीस का ये मूव उन्हें और भी कई प्रोमोशन्स में लिकप्रिय बना दें। एंथोनी पेटीस UFC के पोस्टर बॉय बन गए और अपने आप को व्हैटीएस बॉक्स में पाया। हालांकि, पिछले कुछ साल एंथोनी पेटीस के लिए अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन आज भी वे कंपनी के बड़े स्टार हैं। लोअर डिवीज़न के वे एक अच्छे फाइटर हैं। अच्छी पेंचन्त हाईलाइट हील और फिनिसर्स की मदद से एंथोनी पेटीस UFC के लोकप्रिय फाइटर हैं। लेकिन अपनी रैसलिंग काबिलियत के उल्ट एंथोनी पेटीस की माइक स्किल्स अच्छी नहीं है। अपने 145 और 155 पाउंड के श्रेणीवाले रैसलर्स की तरह ही एंथोनी पेटीस अच्छी रैसलिंग कर लेंगे, लेकिन माइक पर नाकामयाब हो जाएंगे। साल 2016 में जब एंथोनी पेटीस और मैकग्रेगर के बीच फाइट हुए तब दोनों जुबानी जंग में उलझे जहां पर मैकग्रेगर ने बाजी मारी। WWE में कामयाब होने के लिए पेटीस के पास लुक और रैसलिंग स्किल हैं, लेकिन फिर उनकी माइक स्किल उनका साथ नहीं दे रही। 1. हॉली होल्म hi-res-f4b7828a4693a3075666099b80e6e214_crop_north-1483099839-800 UFC 193 के समय चमकती हुई लाइट के नीचे हॉली होल्म ने अनडिस्प्यूटेड क्वीन रोंडा रॉउसी को हराकर MMA जगत को चौंका दिया। रातों रात हॉली होल्म चर्चा का विषय बन गयी और मीडिया उनकी एक झलक पाने के लिए उतावली हो गयी। वहीं दर्शक भी लगातार उनके बारे में ही बात करने लगे। ईस जीत के साथ हॉली होल्म दूसरी महिला UFC बैटमैन चैंपियन बनी। मेनस्ट्रीम मीडिया में भी हॉली काफी लोकप्रिय रही। उन्होंने विमेंस MMA से जुड़े कुछ फिल्में की। लेकिन फिर हॉली होल्म की गिरावट तब शुरू हुई जब मेष टेट ने UFC 200 पर अपने पहले ख़िताबी डिफेन्स पर हॉली को हराया। वैसे हॉली के पास WWE में कामयाब होनेवाली सभी बातें हैं, लेकिन उनमें एक चीज़ की कमी है जो उन्हें अच्छे रैसलर्स और सबसे अच्छे रैसलर्स में अंतर कराती है। हॉली की माइक स्किल भी अच्छी नहीं है और ये मुख्य कारण हैं कि वे WWE में कामयाब नही हो पाएंगी। जहां शायना बस्ज़लेर ने अपने आप को WWE में सूट होने के लिए बखूबी बदला, वहीं हमे इस बात पर भी ध्यान देना होगा की हॉली होल्म ऐसा करने में असफल हो सकती हैं।