5 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में सबसे अच्छे दोस्त हैं

These WWE Superstars are friends outside of the ring

#द अंडरटेकर और केन

Ad
Rivals, brothers, tag teams and friends

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार अंडरटेकर और केन रियल में बहुत अच्छे दोस्त है। अंडरटेकर और केन पहली बार 1995 में स्मोकी माउंटेन रैसलिंग में आमने-सामने आए जहां अंडरटेकर ने केन को हरा दिया। हाल ही में अंडरटेकर और केन सुपर शो डाउन में रियूनाइट होकर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ मुकाबले में शामिल हुए।

Ad

इसके बाद सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी में एक बार फिर अंडरटेकर और केन का मुकाबला ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स से हुआ। अंडरटेकर और केन WWE में दो भाई के रूप में एक स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान उनके बीच कई बार मुकाबले भी देखने को मिले।

इन सबके अलावा एक बार केन से अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को खत्म करने के लिए मुकाबला बुक करने के लिए कहा गया लेकिन केन ने इस बात से साफ इंकार कर दिया। केन का अंडरटेकर के प्रति ऐसा व्यवहार यह दर्शाता है कि केन और अंडरटेकर का कितना सम्मान करते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications