WWE Smackdown Live,14 नवंबर, 2017: शो में हैरान कर देने वाले 5 पल

54e71-1510717755-800

सर्वाइवर सीरीज में जाने के पहले स्मैकडाउन लाइव का लेटेस्ट एपिसोड धमाकेदार एक्शन से भरा हुआ था। शार्लेट क्राउड पूरी तरह से अपने शबाब पर थी और काफी शोर मचा रही थी। WWE एनुअल नवंबर क्लासिक के पहले फैंस को रिंग में काफी मज़ेदार इवेंट्स देखने को मिले।फैंस ने इस शो का पूरा लुत्फ़ उठाया और रिंग में हो रहे एक्शन के दौरान कई चैंट्स लगाए लेकिन यह 5 चैंट्स सबसे प्रभावित करने वाले थे।

Ad

वन मोर टाइम (One More Time)

स्मैकडाउन लाइव के अंत में रॉ के मेंबर्स ने आकर ब्लू टीम पर हमला बोल दिया। शील्ड ने शेन मैकमैहन को अपना सिग्नेचर मूव ट्रिपल पॉवरबॉम्ब मारा और फैंस की ख़ुशी काफी बढ़ गई। क्राउड ने फिर चैंट्स लगाया 'वन मोर टाइम !' जैसे ही मैकमैहन की बॉडी कैनवास में गिरी उसका इम्पैक्ट पूरे रिंग में महसूस किया जा सकता था। कुछ समय के बाद शील्ड ने मैकमैहन को दोबारा उठाया और दूसरी बार ट्रिपल पॉवरबॉम्ब दिया और स्मैकडाउन के लिए एक बड़ा मैसेज छोड़ गए।

लेट्स गो शार्लेट (Let's Go Charlotte)

59ac6-1510718248-800

इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि नार्थ कैरोलिना की क्राउड शार्लेट फ्लेयर को काफी सपोर्ट कर रही थी। शार्लेट इस क्वीन सिटी से हैं और नटालिया के ख़िलाफ चैंपियनशिप मैच में फैंस ने उनका जमकर सपोर्ट किया। यह मैच भी शानदार हुआ और पूरे समय शार्लेट को दर्शकों ने बढ़ावा दिया। जब नटालिया ने आखिरकार टैप आउट कर दिया तो दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर था और पूरे एरीना में 'लेट्स गो शार्लेट' के चैंट्स सुनाई दिए।

न्यू डे रॉक्स (New Day Rocks)

dcbef-1510718519-800

न्यू डे का सर्वाइवर सीरीज में द शील्ड से सामना होना है और इसे ड्रीम मैच कहा जा रहा है। लेकिन शार्लेट की क्राउड ज़ेवियर वुड्स, कोफ़ी किंग्स्टन और बिग-ई को देखकर काफी खुश नज़र आई। रिंग में न्यू डे की धमाकेदार एंट्री के बाद दर्शकों का एनर्जी लेवल बेहद हाई हो गया। और पूरे एरीना में 'न्यू डे रॉक्स' के चैंट्स की गूंज उठी। न्यू डे ने शील्ड के साथ होने वाले गेम के बारे में बात की और इस दौरान फैंस से उन्हें लगातार सपोर्ट मिला।

यू डिज़र्व इट (You Deserve It)

36302-1510720052-800

शार्लेट फ्लेयर ने छठी बार WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की और जैसे ही वह रैंप से बाहर जा रही थीं। उनके पिता 'द नेचर बॉय' रिक फ्लेयर भी उन्हें बधाई देने आए। दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया और शार्लेट की थीम और रिक फ्लेयर की ट्यून एक साथ बजने लगी। इससे फैंस बेहद उत्साहित हो गये और उन्होंने 'यू डिज़र्व इट' के चैंट्स लगाने शुरू किए। नॉर्थ कैरोलिना की क्राउड इस आइकोनिक मोमेंट को हमेशा के लिए एकत्रित कर के रखेगा।

एजे स्टाइल्स (AJ Styles)

52c22-1510720426-800

WWE के यूरोपियन टूर के दौरान कुछ स्पेशल हुआ था जब मॉडर्न डे महाराजा जिन्दर महल को हराकर एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा जमाया था। लम्बे समय के स्ट्रगल के बाद आखिरकार एजे स्टाइल्स ने चैंपियनशिप जीती थी। और नॉर्थ कैरोलिना की क्राउड अपने नए चैंपियन के लिए उत्साह नहीं रोक पाई और उनके रिंग में एंट्री करने के बाद 'एजे स्टाइल्स' के चैंट्स लगाने लगी। यह शो की शुरुआत करने का शानदार तरीका था। लेखक: आरोन वर्बल, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications