WWE में इस समय काफी अच्छी टैग टीम मौजूद हैं। टीमें जैसे द न्यू डे, एंजो और कैस, द डडली बोयज, द वोंडविलांस और हाल ही में वापसी करने वाली वायट फैमिली, इस सबकी मौजूदगी से टैग टीम डिवीजन काफी मजबूत नज़र आता हैं। एक सुपरस्टार सफल होने के लिए ही टैग टीम बनाता है। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार रहे हैं, जोकि इस वजह से वर्ल्ड चैम्पियन बने, जैसे एज और क्रिश्चन, दोनों ही पहले एक अच्छे टैग टीम पार्टनर थे, उसके बाद दोनों सफल चैम्पियन भी बने। सिर्फ सफल होने के लिए, एक रैसलर को कभी अपने भाई के साथ, तो कभी साथ वाले सुपरस्टार के साथ और यहा तक कि जिससे वो नफरत करते हैं, उनके साथ भी उन्हें जोड़ी बनानी होती हैं। WWE के इतिहास में कई सुपरस्टार आए और गए, लेकिन कुछ स्टार्स को फैंस टैग टीम डिवीजन में तहलका मचाते देखना चाहते थे। नज़र डालते हैं, ऐसी 5 फैंटसी टैग टीम पर, जो हमे कभी भी देखने को नहीं मिलेंगी। 1- जेरिको और द मिज़ मिज़ और क्रिस जेरिको की जोड़ी को साथ में लड़ते देखना फैंस के लिए रोमांचक होता। जरा सोचिए, दो विलन एक टैग टीम के रूप में। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दोनों साथ में सबसे सफल टैग टीम पार्टनर्स बनते। एक तरफ हमारे पास होते, हॉलीवुड के सुपरस्टार द मिज़, जोकि WWE चैम्पियन भी रह चुके है, तो दूसरी तरफ द बेस्ट इन द वर्ल्ड और साथ ही में सबसे अच्छे विलन क्रिस जेरीको। यह दोनों सुपरस्टार्स काफी सफल रहे हैं और दोनों ही एक एक बार टैग टीम चैम्पियन भी रह चुके हैं, लेकिन इन दोनों ने यह चैंपियनशिप साथ में नहीं जीती। हालांकि इन दोनों का एक साथ आना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि जेरिको अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। अगर यह दोनों साथ में टीम बनाते है, तो इसका फायदा द मिज़ को होता और वो अपना करियर दोबारा सवार सकते है और क्या पता वो दोबारा WWE चैम्पियन बन जाए। # कोडी रोड्स और बैड न्यूज़ बैरेट WWE में कोडी रोड्स और बैरेट सबसे टैलेंटिड सुपरस्टार्स में से थे। अब दोनों ही कंपनी से अलग हो चुके हैं। जिस तरह कंपनी का इनका इस्तेमाल कर रही थी, उससे यह दोनों ही खुश नहीं थे, इसलिए दोनों ने कंपनी के साथ अपना कांट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। वेड़ बैरेट और कोडी रोड्स काफी अच्छे एथलीट्स है और दोनों को मेन इवेंट का हिस्सा होना चाहिए था। यह दोनों एक टीम के रूप में अच्छा कर सकते थे। जरा सोचिए अगर दोनों कंपनी से अलग से होने से पहले साथ में आकर एक टैग टीम बना लेते तो। यह एक ऐसी टीम बन जाती जिससे दोनों के करियर सही राह पर आ जाते और ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए, इन्हें काफी फायदा भी होता। यह दोनों टीम के रूप में तो सफल होते ही, लेकिन यह दोनों माइक पर भी अच्छा बोलते है, जिससे इन्हें मजबूती ही मिलती। # शेमस और फ़िनले दोनों कितने खतरनाक साबित हो सकते थे? यह काफी दुखद था कि WWE में रहते हुए यह दोनों सुपरस्टार्स जब अपनी चरम पर थे, तो यह साथ नहीं थे। जब शेमस नए नए थे, तब कई बार यह दोनों आयरिश सुपरस्टार आमने सामने आए और एक दूसरे के खिलाफ लड़े। यह दोनों आयरिश सुपरस्टार्स अगर साथ में होते तो यह काफी सफल होते। इन दोनों के खिलाफ लड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। आपके लिए शेमस के रूप में हार्ड हिटिंग यंग गन, तो फ़िनले के रूप में एक अनुभावी हार्ड हिटिंग सुपरस्टार। यह दोनों कभी ना कभी तो टैग टीम चैम्पियन तो बनते ही। # मिस्टर पर्फेक्ट और डॉल्फ जिगलर मिस्टर पर्फेक्ट और डॉल्फ जिगलर साथ में एक ग्रेट टैग टीम बनती। दोनों ही टेक्निक्ली साउंड है और दोनों को ही लगता है कि यह दोनों इस प्लैनेट में सबसे अच्छे हैं। यह दोनों विलन के किरदार में सटीक बैठते और इन दोनों की रिंग में लड़ने की शैली भी एक समान है। उनके प्रोमोज से वो फैंस का भी ध्यान खीचते। यह दोनों ही सुपरस्टार्स खुद को "द पर्फेक्ट शो ऑफ" कहते है, लेकिन यह दोनों ही सुपरस्टार गलत एरा में पैदा हुए। #आंद्रे द जाइंट और द बिग शो निशित ही इस लिस्ट में इन दोनों का नाम सबसे ऊपर आना था। कई बार फैंस इस बहस में पड़ते है कि अगर बिग शो और आंद्रे द जाइंट के बीच मुक़ाबला हुआ, तो कौन जीतेगा, लेकिन क्या यह दोनों एक शानदार टैग टीम नहीं बनाते? इन दोनों जाइंट्स के रास्ते में कोई भी आता, तो यह उन्हें कुचल कर रख सकते थे और यह नहीं भूलना चाहिए कि इन दोनों में से हमेशा ही एक टीचर और एक स्टूडेंट वाली फील जरूर आती। यह दोनों काफी लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रहते, क्योंकि इनको हराना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। यह दोनों न सिर्फ एक खतरनाक टैग टीम होती, बल्कि यह दोनों एक टीम के तौर पर सिंगलस में भी अच्छा करते और WWE चैम्पियन और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी बनते। इन दोनों जाइंट्स को गिराने में सबक़ों बहुत मेहनत करनी पड़ती। यह हम में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या हो सकता हैं। लेखक- सैमी शिरन, अनुवादक- मयंक महता