मिज़ और क्रिस जेरिको की जोड़ी को साथ में लड़ते देखना फैंस के लिए रोमांचक होता। जरा सोचिए, दो विलन एक टैग टीम के रूप में। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दोनों साथ में सबसे सफल टैग टीम पार्टनर्स बनते। एक तरफ हमारे पास होते, हॉलीवुड के सुपरस्टार द मिज़, जोकि WWE चैम्पियन भी रह चुके है, तो दूसरी तरफ द बेस्ट इन द वर्ल्ड और साथ ही में सबसे अच्छे विलन क्रिस जेरीको। यह दोनों सुपरस्टार्स काफी सफल रहे हैं और दोनों ही एक एक बार टैग टीम चैम्पियन भी रह चुके हैं, लेकिन इन दोनों ने यह चैंपियनशिप साथ में नहीं जीती। हालांकि इन दोनों का एक साथ आना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि जेरिको अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। अगर यह दोनों साथ में टीम बनाते है, तो इसका फायदा द मिज़ को होता और वो अपना करियर दोबारा सवार सकते है और क्या पता वो दोबारा WWE चैम्पियन बन जाए।