WWE में कोडी रोड्स और बैरेट सबसे टैलेंटिड सुपरस्टार्स में से थे। अब दोनों ही कंपनी से अलग हो चुके हैं। जिस तरह कंपनी का इनका इस्तेमाल कर रही थी, उससे यह दोनों ही खुश नहीं थे, इसलिए दोनों ने कंपनी के साथ अपना कांट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। वेड़ बैरेट और कोडी रोड्स काफी अच्छे एथलीट्स है और दोनों को मेन इवेंट का हिस्सा होना चाहिए था। यह दोनों एक टीम के रूप में अच्छा कर सकते थे। जरा सोचिए अगर दोनों कंपनी से अलग से होने से पहले साथ में आकर एक टैग टीम बना लेते तो। यह एक ऐसी टीम बन जाती जिससे दोनों के करियर सही राह पर आ जाते और ब्रैंड स्पलिट को देखते हुए, इन्हें काफी फायदा भी होता। यह दोनों टीम के रूप में तो सफल होते ही, लेकिन यह दोनों माइक पर भी अच्छा बोलते है, जिससे इन्हें मजबूती ही मिलती।
Edited by Staff Editor