दोनों कितने खतरनाक साबित हो सकते थे? यह काफी दुखद था कि WWE में रहते हुए यह दोनों सुपरस्टार्स जब अपनी चरम पर थे, तो यह साथ नहीं थे। जब शेमस नए नए थे, तब कई बार यह दोनों आयरिश सुपरस्टार आमने सामने आए और एक दूसरे के खिलाफ लड़े। यह दोनों आयरिश सुपरस्टार्स अगर साथ में होते तो यह काफी सफल होते। इन दोनों के खिलाफ लड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। आपके लिए शेमस के रूप में हार्ड हिटिंग यंग गन, तो फ़िनले के रूप में एक अनुभावी हार्ड हिटिंग सुपरस्टार। यह दोनों कभी ना कभी तो टैग टीम चैम्पियन तो बनते ही।
Edited by Staff Editor