5 WWE फैंटसी टैग टीम जो हमें कभी भी देखने को नहीं मिलेंगी

#आंद्रे द जाइंट और द बिग शो
andre_vs_show-1467814439-800 निशित ही इस लिस्ट में इन दोनों का नाम सबसे ऊपर आना था।

कई बार फैंस इस बहस में पड़ते है कि अगर बिग शो और आंद्रे द जाइंट के बीच मुक़ाबला हुआ, तो कौन जीतेगा, लेकिन क्या यह दोनों एक शानदार टैग टीम नहीं बनाते? इन दोनों जाइंट्स के रास्ते में कोई भी आता, तो यह उन्हें कुचल कर रख सकते थे और यह नहीं भूलना चाहिए कि इन दोनों में से हमेशा ही एक टीचर और एक स्टूडेंट वाली फील जरूर आती। यह दोनों काफी लंबे समय तक टैग टीम चैम्पियन रहते, क्योंकि इनको हराना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। यह दोनों न सिर्फ एक खतरनाक टैग टीम होती, बल्कि यह दोनों एक टीम के तौर पर सिंगलस में भी अच्छा करते और WWE चैम्पियन और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी बनते। इन दोनों जाइंट्स को गिराने में सबक़ों बहुत मेहनत करनी पड़ती। यह हम में से किसी को नहीं पता कि आगे क्या हो सकता हैं। लेखक- सैमी शिरन, अनुवादक- मयंक महता

App download animated image Get the free App now