WWE रॉयल रम्बल बेहद ही खास इवेंट होता है। यहां पर अबतक 300 रैसलर्स एंट्री कर चुके हैं जबकि जीत केवल 19 स्टार्स को नसीब हुई है। रॉयल रम्बल मैच की मदद से नए स्टार्स बन सकते हैं, पुराने स्टार्स को वापस लाया जा सकता है तो वहीं सभी की यादें ताजा की जा सकती है।
अपने इतने लम्बे समय मे रॉयल रम्बल ने ऐसे कई यादगार लम्हें हमें दिए हैं। इससे जुड़े ऐसे कई दिलचस्प आंकड़े हमारे पास है। हम जानते हैं #1 पर एंट्री करने के बाद शॉन माइकल्स इसे जीत चुके हैं, तो वहीं रोमन रेन्स ने इस इवेंट पर सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट किया है।
लेकिन रम्बल मैच और इसके विजेता से जुड़े कई आंकड़े गलत हैं। तो वहीं ऐसे भी कई आंकड़े हैं जिनके बारे में सभी नहीं जानते। यहां पर हम रॉयल रम्बल के विजेता से जुड़े ऐसे 5 फैक्ट्स बताएंगे जिसके बारे में शायद सभी न जानते हों।
#5 दो रैसलर्स के नाम रॉयल रम्बल पर 100% जीत प्रतिशत है
रॉयल रम्बल में अगर आप एंट्री कर रहे हैं तो आपके हारने की संभावना आपके जीतने की संभावना से ज्यादा होती है। लेकिन इसके बावजूद दो रैसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने अबतक कोई भी रॉयल रम्बल मुकाबला नहीं हारा। दोनों एक ही बार रम्बल मैच में उतरें हैं।
साल 1999 में विंस मैकमैहन ने केवल एक रैसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की थी। ये रिकॉर्ड मैकमैहन के ही नाम रहता लेकिन उससे करीब दस साल पहले बिग जॉन स्टड अपने एकमात्र रम्बल मैच में उतरें और उससे जीत लिया।
विंस मैकमैहन अधिकतर समय रिंग के बाहर रहे और अंत मे उन्होंने एक स्टार को बाहर करते हुए जीत दर्ज की तो वहीं जॉन स्टड ने भी रिंग में केवल 12 मिनट बिताएं और केवल दो रैसलर्स को एलिमिनेट करते हुए इस आंकड़े में अपना नाम दर्ज करवाया।
ब्रॉक लैसनर भी 12 सालों तक इसी क्लब का हिस्सा थे क्योंकि उन्होंने एकमात्र रॉयल रम्बल मैच साल 2003 में जीती थी। अगर वो रॉयल रम्बल 2015 और 2017 का हिस्सा नहीं बनते तो उनकी जीत प्रतिशत अच्छी होती।
इसे भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका रॉयल रंबल 2018 में सही इस्तेमाल करना चाहिए
#4 आंकड़ों के अनुसार सबसे खराब रॉयल रम्बल विजेता
जिम डुग्गन जब रॉयल रम्बल में एंट्री करते हैं तो सभी उनका जोरदार स्वागत करते हैं लेकिन कुछ ही पलों में वो एलिमिनेट हो जाते हैं जिसके बाद सभी उन्हें भूल जाते हैं। लेकिन जिम के प्रदर्शन को हम रॉयल रम्बल में उनके हार के आंकड़ों पर नहीं नाप सकते। उनके नाम तो रॉयल रम्बल की सबसे कम जीत प्रतिशत भी नहीं है।
ये आंकड़ा अल्बर्टो डेल रियो के नाम है। बिग जॉन स्टड जो केवल एक रम्बल मैच का हिस्सा थे उन्हें छोड़कर किसी भी रम्बल विजेता द्वारा रिंग में सबसे कम समय बिताने का रिकॉर्ड अल्बर्टो डेल रियो के नाम है।
डेल रियो तीन रम्बल मैच का हिस्सा बने और उन्होंने रिंग में कुल मिलाकर 19 मिनट और 16 सेकंड बिताए, जिसमें से एक बार भी वो 10 मिनट तक रिंग में नहीं रह सके। हालांकि उन्होंने 40 रैसलर्स वाले रम्बल मैच का हिस्सा बने थे लेकिन उनकी एंट्री #38 पर हुई थी।
वहीं डेल रियो के नाम किसी भी विजेता द्वारा सबसे कम रैसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड भी है। अपने तीन रम्बल मैच में डेल रियो ने केवल दो रैसलर्स को बाहर फेंका है। ये उन्होंने 2011 के रॉयल रम्बल में किया था।
#3 रम्बल विजेताओं में से ब्रॉक लैसनर के नाम सबसे खराब "बेस्ट टाइम"
द बीस्ट और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के नाम सभी रम्बल विजेताओं में से सबसे खराब "बेस्ट टाइम" है। आपने तीनों रम्बल मैचेस में ब्रॉक लैसनर कभी भी 10 मिनट रिंग में नहीं रुक पाए।
2003 में रॉयल रम्बल जीतने वाले ब्रॉक लैसनर तक 8:59 टिके थे तो वहीं पिछले साल गोल्डबर्ग के हाथों एलिमिनेट होने के पहले वो 4:31 मिनट ही रुक पाएं। 2016 के रॉयल रम्बल में उन्होंने सबसे ज्यादा समय 9:12 मिनट बिताएं थे।
#2 रॉयल रम्बल में रोमन रेंस के नाम औसतन 6.5 एलिमिनेशन हैं
रोमन रेन्स का रॉयल रम्बल में आंकड़ा काफी अच्छा है। अपने पहले रम्बल मैच में रोमन रेन्स ने 12 रैसलर्स को रिंग से बाहर फेंकते हुए 2001 में केन द्वारा 11 रैसलर्स को बाहर फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने अपने अगले रम्बल मैच में जीत दर्ज की और फिर टॉप 3 में बने रहे। 2017 के रम्बल मैच में वो टॉप 2 पर थे।
जहां तक बात रोमन रेन्स द्वारा एलिमिनेशन की है अबतक उनके द्वारा हिस्से लिये चार रम्बल मैच में उनका औसत है 6.5। उनका ये आंकड़ा आकर्षक है लेकिन हल्क हॉगन के नाम उससे अच्छा आंकड़ा है।
रेन्स की तरह ही हॉगन केवल चार रम्बल मैच का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने साल 1989 में 9 रैसलर्स को बाहर किया, साल 1990 में 6, साल 1991 में 7 और साल 1992 में 4 रैसलर्स को बाहर किया। हॉगन ने कुल 27 रैसलर्स को एलिमिनेट किया जिससे उनका औसत 6.75 है जो रोमन रेन्स के 6.5 के औसत से अच्छा है।
#1"हैकसॉ" जिम डुग्गन पहले रॉयल रम्बल विजेता नहीं थे
कहा जाता है कि "हैकसॉ" जिम डुग्गन पहले रॉयल रम्बल विजेता थे। एक तरह से ये बात सही है लेकिन इसका दूसरा रूप भी है जिससे ये बात गलत साबित हो सकती है।
जिम डुग्गन न तो पहले रॉयल रम्बल पीपीवी विजेता थे और ना ही वो पहले रॉयल रम्बल विजेता थे। साल 1987 में WWF ने रॉयल रम्बल को पहली बार अपने हाउस शो में पेश किया। ये लाइव इवेंट सेंट लुइस, मिसौरी में आयोजित किया गया था।
इसमें कुल 20 रैसलर्स ने भाग लिया और उनके एलिमिनेशन टाइमिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन सबसे आखिरी में जंकयार्ड डॉग एलिमिनेट हुए थे जिन्हें वन मैन गैंग ने एलिमिनेट किया।
लेखक: जैक कैपपडोन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी