सैमी जेन
रैसलिंग की दुनिया में जो एक छुपा रुस्तम साबित हुए हैं, जिसने रैसलिंग की दुनिया में आते ही तहलका मचा दिया। अभी तक ये भारी-भरकम दैत्य प्रतिद्वंदियों पर भारी रहा है। NXT में जो का मुकाबला जेन से हो चुका है। उस मैच में दोनों के बीच घंटे भर फाइट चलती रही, जो कि रोमांच से भरपूर थी। सैमी जेन उतकृष्ट रैसलर हैं, जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। जेन की प्रतिभा को देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए जल्द एक बड़े मैच का आयोजन किया जा सकता है। यानी समाओ जो और सैमी जेन के बीच मैच के लिए मंच लगभग तैयार दिख रहा है। मैच का नतीजा चाहे कुछ भी हो, लेकिन जेन की प्रतिभा मुकाबले को दिलचस्प बना देगी।
Edited by Staff Editor