WWE Fastlane पे-पर-व्यू में समाओ जो के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

brock6-1484925251-800

सिज़ेरो

Ad
Cesaro_bio--bd4b369d248fe537573758f0c64e7ec3

समाओ जो के साथ सिज़रो का मुकाबला रैसलिंग क्लासिक बन सकता है। सिज़ेरो एक प्रतिभावान रैसलर हैं, जो कि इस समय टैग विभाग में व्यस्त हैं। हाल में ही वो टैग टीम चैम्पियन बने। हालांकि, उनकी प्रतिभा को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि वो टैग टीम मैचों के लिए बने हैं। जल्द ही सिंगल मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। सिज़ेरो के पास ऐसी प्रतिभा है, जिसके सामने सभी प्रतिद्वंदी अच्छे ही नज़र आते हैं। फिर, जरा सोचिए, अपने जैसे ही प्रतिभा वाले प्रतिद्वंदी के साथ उनकी फाइट कितनी दिलचस्प हो सकता है। जो कि तरह ही सिज़ेरो भी फिजिकल स्टाइल में फाइट करते हैं। फास्टलेन के पे-पर-व्यू में इस काल्पनिक मैच को हकीकत में कराया जा सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications