बिग ई
ये कहना गलत नहीं होगा कि क्रिएटिव टीम के पास बिग ई को लेकर कोई खास योजना नहीं है। तो फिर, क्यों न उभरते रैसलर का मैच भारी-भरकम दैत्य जो से कराया जा सके। पुरान समय में देखें, तो पता चलता है कि मैकमैहन बिग ई के भविष्य को लेकर काफी आश्वस्त है। अगर, दोनों को लेकर क्रिएटिव टीम के पास कोई खास योजना नहीं है, तो फिर दोनों का फास्टलेन में मैच कराना प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। दर्शकों को सिर्फ पैसा-वसूल मैच चाहिए, जहां वे एक दिलचस्प मैच का आनंद ले सके। ये दोनों इस तरह का मैच प्रस्तुत कर सकते हैं। अब देखना है कि WWE इस तरह के मैच को लेकर कितनी गंभीर है।
Edited by Staff Editor