क्रिस जेरिको
दिग्गज क्रिस जेरिको VS उभरता नया सितार समाओ जो, इससे अच्छा क्या हो सकता है। स्मैकडाउन में हमने द मिज को एजे स्टाइल्स के साथ भिड़ते हुए देखा। इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रामैन और केविन ओवंस का भी मैच हमने देखा। यानी फास्टलेन में क्रिस का मुकाबला समाओ से होना उचित लगता है, क्योंकि मौजूदा समय में कोई भी रॉ सुपरस्टा फास्टलेन में मौजूद नहीं है। जो अगर इसमें शामिल होते हैं, तो पिर यूएस चैम्पियशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। दोनों ही अपने-अपने ब्रेंड में सुपरस्टार हैं। यानी, जब दो सुपरस्टार रिंग में भिड़ेंगे तो मुकाबला दिलचस्प होने के साथ-साथ रोमांचक भी होगा।
Edited by Staff Editor