WWE Survivor Series में हिस्सा लेने वाली बाप-बच्चों की 5 जोड़ियां

Enter caption

#3 जिमी स्नूका और टैमिना स्नूका

Ad
Image result for jimmy snuka and tamina

WWE के पुराने दिग्गजों में से जिमी स्नूका 1989-1990 और 1996 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रहे। 1989 में लड़ी अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ में जिमी स्नूका को 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। 1996 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में जिमी स्नूका 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में डीज़ल, फ़ारूख, रेजर रमोन जैसे रेसलर्स के सामने हार गए थे।

जिमी स्नूका की बेटी टैमिना स्नूका ने WWE में अच्छा नाम कमाया है। आपको बता दें कि टैमिना भी 2013 और 2017-18 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा ले चुकी हैं। टैमिना स्नूका 2013 की सर्वाइवर सीरीज़ में ट्रू डीवाज़ टीम का हिस्सा थी और 7-ऑन-7 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में टैमिना की टीम को टोटल डीवाज़ (ब्री बैला, निकी बैला, ईवा मैरी, कैमरन, नेओमी, जोजो और नटालिया) की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications