2. असुका
इनका काम NXT और मेन रॉस्टर में अच्छा रहा और इनका बिना हार के रहने वाली स्ट्रीक गोल्डबर्ग से भी बड़ी थीं, जिसे रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर ने तोड़ा था। इनकी इनरिंग स्किल्स में कोई कमी नहीं है लेकिन ये माइक पर उतनी अच्छी नहीं हैं। अगर हेमन इनके साथ आ जाएं और ये रिंग में रैसलर्स की पिटाई करें, जबकि हेमन प्रोमोज कट करें तो ये एक अच्छी बात होगी।
Edited by Staff Editor