5 फीमेल रैसलर जिन्हें करियर की शुरुआत में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था

0a8df-1505405131-800

अगर आप WWE सुपरस्टार है तो आपके ऊपर इस पद को लेकर बहुत प्रेशर होगा और खास तौर पर तब और ज्यादा जब आप विमेंस रोस्टर पर हो। रैसलर शुरु से ही कंपनी को रिप्रेजेंट करते आ रहे है और हमेशा की तरह उनके पीछे खड़े रहते हैं। WWE में इस समय कई ऐसी फीमेल रैसलर्स है जो सुपरस्टार बन चुकी हैं या फिर सुपरस्टार बनने की राह पर है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन फीमेल WWE सुपरस्टार को अपने करियर की शुरुआत में कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ा था। वर्तमान समय में रोस्टर पर फीमेल सुपरस्टार काफी मजबूत हो गए है, लेकिन शुरु से ऐसा नहीं था। इसी कड़ी में हम आपके 5 ऐसे WWE फीमेल रैसलर लेकर आए जो जिन्हें शुरुआत में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।

एवा मैरी

WWE की सुपरस्टार रही एवा मैरी को इसी साल WWE से रिलीज कर दिया गया। आपको बता दें कि एवा WWE सुपरस्टार और टोटल डिवाज पर OG कास्ट मेंबर के रुप में एंटरटेन करती थी। WWE से जाने के बाद वह अभी भी कंपनी के साथ संबंधों को सुधारने में लगी हैं

एवा ने खुलासा करते हुए बताया कि अल्कोहल के सेवन से बच रही है इसलिए वह अल्कोहन नहीं पीती हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। WWE में साइन होने से पहले उन्हें न्यूड फोटोग्राफ्स के पोज देने के लिए कहा गया था।

एजे ली

fb974-1505401568-800

एजे ली WWE में अपने सफर के दौरान फैंस की काफी चहेती थी, और उन्होंने कंपनी के साथ मिलकर कई रोल अदा किए, लेकिन सभी की एक यूनिक स्टाइल्स होती है, जिसमें एजे ली की भी एक यूनिक स्टाइल थी। एजे ली ने अपनी बुक 'क्रेजी इज माई सुपरपावर' में इस बात का खुलासा किया है उन्हें बाईपोलर डिसऑर्डर था, जब वह संघर्ष के दौर से गुजर रहीं थी, लेकिन उन्होंने कभई इससे हार नहीं मानी थी।

शार्लेट फ्लेयर

5c607-1505401070-800

शार्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी सुपरस्टार है और उन्होंने विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में काफी मदद की है, लेकिन क्या आप जानते है कि शार्लेट फ्लेयर को अपने करियर की शुरुआत में कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। शार्लेट फ्लेयर के भाई की मौत और उनके पिता की बीमारी के अलावा शार्लेट फ्लेयर को अपने पहले पति द्वारा घरेलू हिंसा का भी शिकार होना पड़ा था, साथ ही उनके पूर्व पति ड्रग्स के भी आदी थे।

एलेक्सा ब्लिस

5c108-1505400376-800 (1)

शायद ही कोई ऐसा हो जो एलेक्सा ब्लिस को ना जानता हो, विमेंस डिवीजन में आगे ले जाने में एलेक्सा ब्लिस का काफी योगदान रहा है, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें अपनी शुरुआती जीवन में एक गंभीर समस्या थी। एलेक्सा ब्लिस जब हाईस्कूल में थी, तो वह कई सारे स्पोर्ट्स की एथलीट थी और वह सभी की ट्रेनिग काफी गंभीरता से करती थी। वह जल्द ही यूनिवर्सिटी ऑफ अक्रोन में चीयर लीडर बन गई, जहां उन्हें ईटिंग डिसऑर्डर से गुजरना पड़ा था।

मिकी जेम्स

a31f9-1505402619-800

मिकी जेम्स ने कुछ समय पहले WWE में वापसी की जहां वह एलेक्सा ब्लिस को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीताने के लिए उनकी मदद करते हुए देखी गई। यह काफी अच्छी बात थी कि मिकी जेम्स ने WWE में वापसी की। WWE विमेंस रोस्टर पर उन्होंने एक दिग्गज के रुप में काम किया है। WWE में अपने सफर के दौरान मिकी जेम्स ने इस बात का खुलासा किया था, कि उनके फैमली मेंबर द्वारा उन्हें 9 साल की उम्र से लेकर 14 साल की उम्र तक सेक्सुअली अब्यूज किया गया। जिसके बाद वह ड्रग और डिपरेशन का शिकार हो गई थी। लेखक: आरोन वर्बल, अनुवादक: अंकित कुमार