5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनका साल 2021 में जीत प्रतिशत सबसे शानदार रहा है 

निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस
निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस

2- WWE सुपरस्टार नटालिया (70%)

नटालिया इस वक्त WWE में टमीना के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं और टमीना की तरह ही उनका जीत प्रतिशत भी काफी अच्छा है। आपको बता दें, नटालिया ने टमीना से 2 मैच ज्यादा लड़े हैं और साल 2021 में लड़े गए 20 मैचों में से 6 मैचों में नटालिया को हार मिली है।

साल 2021 में नटालिया को विमेंस Royal Rumble मैच के अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच, दो नॉर्मल टैग टीम मैच, एक सिक्स विमेंस टैग टीम मैच और एक सिंगल्स मैच में हार मिली है। वहीं, नटालिया का जीत प्रतिशत 70 रहा है।

1- WWE Raw सुपरस्टार लेसी इवांस (66.67%)

लेसी इवांस ने साल 2021 में अपना आखिरी मैच 15 फरवरी को लड़ा था, इसके बावजूद भी वह इस साल सबसे बढ़िया जीत प्रतिशत वाले विमेंस स्टार्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। आपको बता दें, लेसी इवांस ने इस साल कुल 7 मैच लड़े हैं जिनमें से 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है और उनका जीत प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।

लेसी इवांस प्रेगनेंसी की वजह से लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दी हैं और ऐसा लग रहा है कि लेसी को WWE में वापसी करने में अभी काफी समय लगने वाला है। लेसी के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ऐसी छठी सुपरस्टार हैं जिनका इस साल जीत प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। आपको बता दें, बियांका ने इस साल 18 मैच लड़े हैं और उनका जीत प्रतिशत 63.89 रहा है।

Quick Links