#4 जिंदर महल
जिंदर महल और बॉबी रूड ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान दो बार रैसल किया। किसी तरह जब यह खत्म हो गया और रूड ने चैंपियनशिप अपने नाम की तो ऐसा लग रहा था कि यह कहानी आधी-अधूरी बताई गयी हैं। हमें लगता है कि इस कहानी का अंत हमने नहीं देखा है। तो हां, हमारी सूची में अगला नाम जिंदर महल है। पिछले कुछ महीनों में जिंदर महल ने एक परफ़ॉर्मर के रूप में पहले के मुकाबले काफी सुधार किया हैं। वह हमेशा ही खतरनाक दिखते थे लेकिन माइक्रोफ़ोन पकड़ने पर उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है और वह अभी एक बहुत अच्छा इन-रिंग विशेषज्ञ बन चुके है। बेशक, वह रिंग में डॉल्फ जैसे नहीं है, लेकिन वह उनसे कम भी नहीं है। सिंह ब्रदर्स के उनके साथ शामिल होने के वजह से वह ऐसे विदेशी हील बन सकते हैं जो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की विरासत को मिटाना चाहता है। रूड एक क्लासिक NWA सुपरस्टार की तरह लगते है, और यह एक क्लासिक, ओल्ड स्कूल कार्यक्रम की तरह लगेगा अगर इसे सही तरह से बुक किया जाता है। इससे इन दोनों को कुछ गति मिलेगी जिसकी इन्हें सख्त जरूरत है।