#2 ट्रिपल एच
Ad

जॉन सीना की तरह, हमें लगता हैं कि ट्रिपल एच को अपने पसंद के ब्रांड पर जाने की आज़ादी है। आखिरकार इस साम्राज्य की चाभी उनके पास है और एक दिन उन्हें इस साम्राज्य की बागडोर मिलने वाली है और शायद उन्हें रैसलमैनिया 34 में अच्छे प्रतिद्वंदी की भी जरूरत है। हमारा सवाल यह है कि इस मामले में बॉबी रूड से बेहतर कौन हो सकता है? आखिरकार, हमेशा से ही इन दोनों की बीच तुलना की जा रहा है। कई मायनों में,इन दोनों की मजबूत इन-रिंग क्षमता और मनोवैज्ञानिकता एक जैसी ही है। ट्रिपल एच के साथ एक प्रोग्राम में शामिल होने से रूड अपने शीर्ष की चढ़ाई के अगले पायदान पर पहुंच जाएंगे। यह WWE यूनिवर्स को एक ऐसा विवाद देखने का मौका देगी, जिसकी शाय़द उन्होंने कल्पना भी नहीं था।
Edited by Staff Editor