#2 सैथ रॉलिंस
Ad

सर्वाइवर सीरीज के बाद से ही WWE लगातार पूर्व यूनिवर्सल चैं सैथ रॉलिंस को हील टर्न देने के संकेत दे रहा है। ऐसे में अगर कंपनी जॉन मॉरिसन को एक बेबीफेस रन देना चाहती हैं तो उनका मुकाबला हील सैथ रॉलिंस से हो सकता है।जॉन ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कहा था कि वो भविष्य में सैथ रॉलिंस से एक बार जरुर मुकाबला करना चाहेंगे। ऐसे में अब WWE के पास इन दोनों ही स्टार्स को बुक करने का मौका होगा।
इस फ्यूड से जहां सैथ खुद को एक बड़े हील के रूप में भी साबित कर पाएंगे जबकि जॉन के पास भी खुद को रॉ के फेस स्टार के रूप में साबित करने का मौका होगा। ये दोनों ही स्टार्स रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं, ऐसे में फैंस को कई क्लासिक मैच भी देखने को मिल सकते हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI