ब्रे वायट को फिर से रैस्लिंग करने के लिए क्लीन चिट दे दी गयी है इसलिए उम्मीद है कि वें आने वाले शोज़ में कभी भी वापसी कर सकते हैं। "ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड" का इस साल रोडब्लॉक से कोई बड़ा मैच नहीं हुआ है और वें एक बड़े मुकाबले के लिए बेचैन होंगे। लेकिन वापसी पर उनके लिए कोई अच्छा विरोधी नहीं मिलेगा। ब्रे के चोटिल होने के पहले की घटना को अगर याद करें तो शायद ब्रे फेस के किरदार में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हम जानते है कि वे कितने अच्छे हील हैं। अब जहाँ ब्रैंड का विभाजन हो रहा है तो क्रिएटिव टीम को ब्रे की अच्छी बुकिंग करनी होगी, चाहे हील के रूप में करें या फेस के रूप में। ये रहे ब्रे की वापसी पर उनके लिए 5 फिउड्स: #5 ब्रॉक लैसनर शुरुआत हम ब्रॉक से करते हैं, क्योंकि इन्ही के साथ ब्रे के फिउड की सबसे ज्यादा संभावना है। इस फिउड की तैयारी रैसलमेनिया 32 के लिए थी, लेकिन ब्रे के चोटिल होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। समरस्लैम अभी दो महीने दूर है इसलिए WWE की क्रिएटिव टीम के पास इसपर काम करने का पूरा समय है। ब्रॉक और ब्रे का किरदार बहुत मजबूत है और दोनों के अलग अलग स्टाइल देखने में अच्छे लगते हैं। ब्रे अगर हील के रूप में वापसी करते हैं तो वें लैसनर पर अपने परिवार के साथ हमला उनपर हमला कर सकते हैं। वहीँ लैसनर ब्रे और उनके परिवार की बेइज्जती कर सकते हैं, जिससे समरस्लैम के लिए बिल्डअप हो। इसके साथ साथ ब्रॉक लैसनर और ब्रौन स्ट्रोमैन का टकराव भी देखने लायक होगा। इसके साथ साथ दर्शकों को भी दो बड़े राक्षसों को लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा। ये फिउड दोनों सुपरस्टार्स के लिए अच्छा होगा। यहाँ पर ब्रे और उनके परिवार की माइंड गेम तो लैसनर का ग़ुस्सा और ताकत देखने मिलेगी। चाहे इसे कोई भी जीते, फायदा यहाँ दोनों का है। #4 द रॉक ये तो पक्का है की रॉक और ब्रे के बीच का मैच दर्शकों को अपने ओर आकर्षित करेगी। रॉक का करियर इतना आगे पहुँच गया है कि अब उन्हें हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए यहाँ पर ब्रे को जितवाया जा सकता है। फिउड की शुरुआत ब्रे का रॉक पर हमला करने से हो सकती है, चाहे हमला बैकस्टेज ही क्यों न हो। इसके लिए रॉक मौजूदा रॉस्टर के किसी टैलेंट के साथ फिउड कर सकते हैं या अपने समय के स्टार जैसे माइक फॉली को बुला सकते हैं या फिर वे अकेले ब्रे से लड़कर उन्हें बढ़ावा दे सकते हैं। हम सब जानते है कि रॉक पुश देने में कितने अच्छे हैं। रॉक और ब्रे दोनों माइक पर कमाल के हैं और दर्शकों को अच्छा प्रोमो देखने मिलेगा। "रॉक कॉन्सर्ट" और ब्रे की माइंड गेम्स देखने में मजा आएगा। उम्मीद करते हैं की ये रैसलमेनिया 32 के 6 सेकंड मैच से बेहतर होगा। #3 रैंडी ऑर्टन जी हाँ, रैंडी ऑर्टन भी वापसी करनेवाले हैं। वे नही ब्रे के लिए अच्छे विरोधी साबित होंगे। अगर WWE ब्रे को फेस में बदलना चाहती है तो उनका फिउड WWE के किसी बड़े हील के साथ होना चाहिए। रॉस्टर में ऐसे कम ही स्टार हैं जो हील के काम में ऑर्टन की बराबरी कर सकें। ऑर्टन ब्रे की बेइज्जती करते हुए वापसी कर सकते हैं और फिर ब्रे को मैच के लिए चुनौती करेंगे। इस स्टोरी को WWE के न्यू एरा थीम के साथ भी जोड़ा जा सकता है। अगर ब्रे हील रहे तो भी रैंडी उनके लिए बहुत अच्छे विरोधी साबित होंगे। रैंडी सीनियर हैं और इसलिए वे मैच हारकर ब्रे को जीतने दे सकते हैं। ऑर्टन जैसे स्टार को हराना ब्रे और उनके स्टेबल के लिए बहुत बड़ी बात होगी। #2 फिन बैलर अगर ब्रे और बैलर के बीच की मौजूदा ट्विटर बातचीत कोई इशारा है तो दर्शकों को रैसलमेनिया 33 में एक अच्छा मुकाबला देखने मिल सकता है। ऐसे ही बैलर और ट्रिपल एच बनाम ब्रे और अंडरटेकर का फिउड दर्शकों को खुश कर देगा। बैलर जल्द ही मुख्य रॉस्टर में एंट्री करेंगे और एंट्री के साथ ब्रे वायट के साथ फिउड उनके लिए सबसे अच्छा होगा। फिउड की शुरुआत ब्रे और उनके साथियों का डेब्यू कर रहे बैलोर पर हमले से कर सकते हैं। रोस्टर के नए शैतान, बैलर पर जीत हासिल करना चाहेंगे ब्रे वायट। इस फिउड से दोनों डैमन रोस्टर में अपने पैर ज़माने की कोशिश करेंगे, क्योंकि रोस्टर में एक ही डैमन रह सकता है। इन दोनों स्टार्स के बीच का फिउड दोनों की प्रतिभा, मूव और चाल एल साथ देखने मिलेगा। #1 ट्रिपल एच ट्रिपल एच और ब्रे वायट के बीच का फिउड सभी WWE दर्शक देखना चाहते हैं। हालांकि दोनों स्टार के बीच रॉ में एक बार आमना-सामना हो चुका है जब ब्रे ने रोमन रेन्स और ट्रिपल एच की फाइट में ट्रिपल एच की मदद की थी लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन अब ये फिउड समरस्लैम की हेडलाइन बन सकती है। ट्रिपल एच अपनी पत्नी के साथ रॉ पर कब्ज़ा करने और शेन मैकमैहन को हटाने आ सकते हैं, जहाँ पर वापसी कर रहे ब्रे उन्हें रोकेंगे। ब्रे अपनी हरकतों की वकालत इसलिए करेंगे ताकि वे स्टेफ़नी और ट्रिपल एच का राज खत्म कर सकें। ट्रिपल एच और ब्रे वायट दोनों अच्छे रैसलर हैं और ब्रे को यहाँ पर दर्शकों में ट्रिपल एच के लिए नफरत से फायदा हो सकता है। यहाँ पर वें फेस भी बन सकते हैं। अपनी पकड़ वापस मजबूत करने के लिए ब्रे को एक अच्छे फिउड की ज़रूरत है। शायद से चैंपियनशिप बेल्ट की भी ज़रूरत हो। लेकिन अगर अच्छी बुकिंग हो तो उन्हें बेल्ट की भी ज़रूरत नहीं है। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी