ब्रे वायट को फिर से रैस्लिंग करने के लिए क्लीन चिट दे दी गयी है इसलिए उम्मीद है कि वें आने वाले शोज़ में कभी भी वापसी कर सकते हैं। "ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड" का इस साल रोडब्लॉक से कोई बड़ा मैच नहीं हुआ है और वें एक बड़े मुकाबले के लिए बेचैन होंगे। लेकिन वापसी पर उनके लिए कोई अच्छा विरोधी नहीं मिलेगा।
ब्रे के चोटिल होने के पहले की घटना को अगर याद करें तो शायद ब्रे फेस के किरदार में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हम जानते है कि वे कितने अच्छे हील हैं। अब जहाँ ब्रैंड का विभाजन हो रहा है तो क्रिएटिव टीम को ब्रे की अच्छी बुकिंग करनी होगी, चाहे हील के रूप में करें या फेस के रूप में।
ये रहे ब्रे की वापसी पर उनके लिए 5 फिउड्स:
Published 07 Jun 2016, 13:00 IST