शुरुआत हम ब्रॉक से करते हैं, क्योंकि इन्ही के साथ ब्रे के फिउड की सबसे ज्यादा संभावना है। इस फिउड की तैयारी रैसलमेनिया 32 के लिए थी, लेकिन ब्रे के चोटिल होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। समरस्लैम अभी दो महीने दूर है इसलिए WWE की क्रिएटिव टीम के पास इसपर काम करने का पूरा समय है। ब्रॉक और ब्रे का किरदार बहुत मजबूत है और दोनों के अलग अलग स्टाइल देखने में अच्छे लगते हैं। ब्रे अगर हील के रूप में वापसी करते हैं तो वें लैसनर पर अपने परिवार के साथ हमला उनपर हमला कर सकते हैं। वहीँ लैसनर ब्रे और उनके परिवार की बेइज्जती कर सकते हैं, जिससे समरस्लैम के लिए बिल्डअप हो। इसके साथ साथ ब्रॉक लैसनर और ब्रौन स्ट्रोमैन का टकराव भी देखने लायक होगा। इसके साथ साथ दर्शकों को भी दो बड़े राक्षसों को लड़ते हुए देखने का मौका मिलेगा। ये फिउड दोनों सुपरस्टार्स के लिए अच्छा होगा। यहाँ पर ब्रे और उनके परिवार की माइंड गेम तो लैसनर का ग़ुस्सा और ताकत देखने मिलेगी। चाहे इसे कोई भी जीते, फायदा यहाँ दोनों का है।