ये तो पक्का है की रॉक और ब्रे के बीच का मैच दर्शकों को अपने ओर आकर्षित करेगी। रॉक का करियर इतना आगे पहुँच गया है कि अब उन्हें हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए यहाँ पर ब्रे को जितवाया जा सकता है। फिउड की शुरुआत ब्रे का रॉक पर हमला करने से हो सकती है, चाहे हमला बैकस्टेज ही क्यों न हो। इसके लिए रॉक मौजूदा रॉस्टर के किसी टैलेंट के साथ फिउड कर सकते हैं या अपने समय के स्टार जैसे माइक फॉली को बुला सकते हैं या फिर वे अकेले ब्रे से लड़कर उन्हें बढ़ावा दे सकते हैं। हम सब जानते है कि रॉक पुश देने में कितने अच्छे हैं। रॉक और ब्रे दोनों माइक पर कमाल के हैं और दर्शकों को अच्छा प्रोमो देखने मिलेगा। "रॉक कॉन्सर्ट" और ब्रे की माइंड गेम्स देखने में मजा आएगा। उम्मीद करते हैं की ये रैसलमेनिया 32 के 6 सेकंड मैच से बेहतर होगा।