ट्रिपल एच और ब्रे वायट के बीच का फिउड सभी WWE दर्शक देखना चाहते हैं। हालांकि दोनों स्टार के बीच रॉ में एक बार आमना-सामना हो चुका है जब ब्रे ने रोमन रेन्स और ट्रिपल एच की फाइट में ट्रिपल एच की मदद की थी लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन अब ये फिउड समरस्लैम की हेडलाइन बन सकती है। ट्रिपल एच अपनी पत्नी के साथ रॉ पर कब्ज़ा करने और शेन मैकमैहन को हटाने आ सकते हैं, जहाँ पर वापसी कर रहे ब्रे उन्हें रोकेंगे। ब्रे अपनी हरकतों की वकालत इसलिए करेंगे ताकि वे स्टेफ़नी और ट्रिपल एच का राज खत्म कर सकें। ट्रिपल एच और ब्रे वायट दोनों अच्छे रैसलर हैं और ब्रे को यहाँ पर दर्शकों में ट्रिपल एच के लिए नफरत से फायदा हो सकता है। यहाँ पर वें फेस भी बन सकते हैं। अपनी पकड़ वापस मजबूत करने के लिए ब्रे को एक अच्छे फिउड की ज़रूरत है। शायद से चैंपियनशिप बेल्ट की भी ज़रूरत हो। लेकिन अगर अच्छी बुकिंग हो तो उन्हें बेल्ट की भी ज़रूरत नहीं है। लेखक: अर्चित माथुर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी