अगले हफ्ते, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल के लिए तीसरी बार लड़ने वाले हैं। लैसनर ने रेंस को रैसलमेनिया और फिर उसके कुछ हफ़्तों बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हराया था। ब्रॉक लैसनर के चैंपियन होते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को काफी नुकसान हुआ है। अब एक नए चैंपियन की मौजूदगी से कई सुपरस्टार्स को मेन इवेंट टैलेंट बनने में मदद मिलेगी। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आइए जानते हैं रोमन रेंस के लिए पांच दुश्मनियां जिनमें वह यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद शामिल हो सकते हैं।
#1 केविन ओवंस
समरस्लैम में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मनी इन द बैंक के लिए लड़ने वाले हैं और अगर वह इस टाइटल को जीतते हैं तो पूरी संभावना है कि वह ब्रुकलिन से दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेकर बाहर आएंगे। अगर वह रेंस पर ब्रीफ़केस को कैश-इन करते हैं तो इससे आने वाले कुछ महीनों में यह दो सुपरस्टार्स लड़ते हुए जरूर देखेंगे। इस थ्योरी को यह तथ्य और भी मजबूत बना देता है कि WWE ने हाल ही में रोमन रेंस बनाम केविन ओवंस को हैल इन के सैल के लिए एडवर्टाइज भी किया था।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
साल 2017 में इन दोनों की दुश्मनी को सभी ने बेहद पसंद किया था। इन दोनों ने काफी अच्छे मुकाबले दिए और इस दुश्मनी से ब्रॉन को रॉ का बड़ा स्टार बनने में मदद हुई। ब्रॉन इस समय मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर घूम रहे हैं और मान लेते हैं कि वह उसे समरस्लैम में नहीं हारने वाले। अब वह उसे रोमन रेंस पर कैश-इन कर सकते हैं। इससे हमें एक बार फिर इन दोनों के बीच शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
#3 बॉबी लैश्ले
रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने एक दूसरे के ऊपर 1-1 बार जीत दर्ज की है और अब इन दोनों के बीच एक और मैच होना चाहिए। लैश्ले ने शानदार तरीके से एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू के दौरान रेंस को हराया और 2 हफ्ते बाद रॉ में एक बार फिर इन दोनों का सामना हुआ जिसमें रेंस ने जीत दर्ज की। विंस मैकमैहन को बड़े रैसलर्स काफी पसंद आते हैं और रेंस और लैश्ले को एक साथ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ाने से फैंस काफी खुश होंगे।
#4 सैथ रॉलिंस
रॉलिन्स साल 2018 के सबसे शानदार रैसलर में से एक हैं और अगर वह मंडे नाइट रॉ में मेन इवेंट टाइटल सीन में वापस आते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे। अफवाह घूम रही थी कि रॉलिन्स समरस्लैम में लैसनर का सामना करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इस समय डॉल्फ जिगलर के साथ दुश्मनी में हैं और अगर समरस्लैम में इनकी हार होती है तो शायद इनकी दुश्मनी यही खत्म हो जाएगी। रेंस और रॉलिन्स दोनों एक फेस रैसलर हैं और WWE इन दोनों का इस्तेमाल करके काफी अच्छी तरीके से मैच करवा सकती है।
#5 डीन एम्ब्रोज
काफी समय से अफवाह आ रही है कि एम्ब्रोज जल्द ही WWE में अपनी वापसी करने वाले हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE इन्हें समरस्लैम तक रोक कर रख रही है। समरस्लैम के बाद वाली रॉ में एंब्रोज की वापसी से WWE की रेटिंग्स काफी ज्यादा बढ़ेंगी और फैंस को लग रहा है कि एम्ब्रोज, रॉलिन्स के खिलाफ अपना हील टर्न करेंगे। लेकिन अगर वह उनकी जगह रेंस के खिलाफ अपना हील टर्न करते हैं तो इससे एक अच्छा ट्विस्ट बन जाएगा। रॉलिन्स और एंब्रोज ने पहले भी दुश्मनी की है लेकिन एम्ब्रोज और रेंस के बीच कभी ऐसी चीज़ नहीं हुई है। अगर इनकी दुश्मनी होती है तो यह देखने के लिए कुछ नया होगा। लेखक- लियाम हूफे; अनुवादक- आरती शर्मा