#सिजेरो
सिजेरो को हमेशा टॉप का सुपरस्टार माना जाता है। लेकिन WWE ने कभी उन्हें अच्छे से प्रयोग नहीं किया। सिजेरो जितना टैलेंट शायद ही किसी में हो। कई मैचों में उन्होंने दिखाया है कि उनके पास कितनी काबिलियत है। अच्छे मैच वो हमेशा दे सकते हैं। रोमन रेंस और सिजेरो की फाइट हो भी चुकी है। और दोनों ने फैंस को अच्छे मैच दिए। WWE ने बहुत बड़ी गलती की है कि सिजेरो के ऊपर कभी ध्यान नहीं दिया। रोमन रेंस के साथ फ्यूड में लाकर इस गलती को सुधारा जा सकता है। इससे रोमन रेंस को तो फायदा होगा ही और साथ ही साथ सिजेरो भी आगे बढ़ जाएंगे। हम उम्मीद कर सकते हैं कि सिजेरो को ये मौका मिलेगा।
Edited by PANKAJ