#कोफी किंग्सटन
रोमन रेंस और कोफी दोनों बेबीफेस हैं। सोचिए अगर कोफी हील टर्न लें और फिर रोमन रेंस के मुकाबला करें तो इन दोनों के मैच छा जाएंगे। हाल ही में इस बात की बहुत अफवाहें सामने आ रही है कि कोफी जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं। कोफी रेसलमेनिया में चैंपियन बने थे। उनका टाइटल रन भी सही चल रहा था। लेकिन लैसनर के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फैंस इस बात से नाखुश है। और विंस के पास मौका है कि कोफी का हील टर्न करा के रोमन रेंस के साथ फ्यूड में डाला जाए।
Edited by PANKAJ