शेन मैकमैहन के लिए 5 फिउड

bal-shane-mcmahon-shockingly-returns-on-raw-20-00-1463509259-800

रैसलमेनिया के बिल्ड अप के बाद शेन मैकमैहन ने WWE में अपना डेब्यू किया और और वहां अंडरटेकर के हाथों हारने के बावजूद वें अभी भी WWE से जुड़े हुए हैं और ये उन दर्शकों के लिए अच्छी बात है जो अथॉरिटी से उब चुके थे। अभी शेन और उनकी बहन स्टेफ़नी मिलकर रॉ चला रहे हैं लेकिन दोनों के बीच दरार साफ़ देखी जा सकती है। रिंग में मुकाबला करना शेन के लिए कोई नै बात नहीं है और रैसलमेनिया में टेकर के खिलाफ उनका मैच आखरी मैच भी नहीं होगा। इस लिस्ट में हम शेन मैकमैहन के पांच फिउड के बारे में बात करेंगे: #1 द अथॉरिटी ये एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि विंस मैकमैहन के जाने के बाद ट्रिपल एच और स्टेफ़नी ही कंपनी को आगे बढ़ाएंगे। इससे शेन और अथॉरिटी की भविष्य में दोस्ती हो जाएगी। सात साल बाद शेन ने कंपनी में वापसी की है और उनके आने से कंपनी में नयापन आया है लेकिन इसके लिए कोई अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहेगा। तथ्य यह है कि विन्स मैकमैहन WWE के लगभग 50% शेयर के मालिक है, जबकि स्टेफ़नी, शेन और ट्रिपल एच सिर्फ 2.47%, 2.00% और 0.77% प्रत्येक के मालिक है। इस बात का तो पक्का नहीं कि मैकमैहन परिवार में दुश्मनी है या नहीं, लेकिन स्टोरीलाइन में ज़रूर है। #2 विंस मैकमैहन shane-mcmahon-vince-mcmahon_dnoxtd-1463509598-800 विंस मैकमैहन हमेशा ऑन स्क्रीन फैमिली ड्रामा का हिस्सा रहे हैं और ऐसा लगता है की वें जैफ ही एक और ड्रामा करेंगे। यहाँ पर बाप-बेटे के बीच इंवेज़न नज़रिये पर भी जोर दिया जाना चाहिए। विंस खुद शेन से मुकाबला करने की स्तिथि में नहीं है लेकिन वें किसी और को इस काम के लिए रख सकते हैं। अगर आप ये सोच रहे थे कि मैकमैहन परिवार का झगड़ा खत्म हो चूका है, तो दोबारा सोच लीजिये। #3 ब्रॉक लैसनर lesnar-1463509993-800 सच कहूँ तो WWE में ब्रॉक के पास अब कोई हाई प्रोफाइल विरोधी नहीं बचा। पहले ही वें जॉन सीना, द अंडरटेकर, रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ फिउड कर चुके हैं। ऐसा कौन बचा है रॉस्टर में जिसके साथ लैसनर फिउड करें और इससे ढेर सारी प्रतिक्रिया मिले? इसका जवाब शायद शेन मैकमैहन बन सकते हैं। ये तो सभी जानते है की लैसनर पैसों के लिए लड़ाई करते हैं और शायद विंस इसका इस्तेमाल कर के उन्हें अपनी ओर से शेन के साथ फिउड करवाए। वहीँ शेन की रिंग काबिलियत किसी प्रोफेशनल रैसलर जैसी नहीं है। वहीँ लैसनर भी अपने विरोधी को थका-थका कर मारते हैं। ये जोड़ी सही रहेगी। क्या ऐसा हो सकता है? #4 केविन ओवन्स ffb0b03d1c62f9d8414d1eff35bf2e9e-1463543721-800 एक रैसलर जिसे हमेशा से विंस से परेशानी रही है वो है केविन ओवन्स। शेन ने ओवन्स को उनका वन-ऑन-वन IC के लिए रीमैच नहीं दिया था। कई बार दोनों के बीच तीखी बहस भी हो चुकी है। शेन के साथ फिउड कर के कंपनी में ओवन्स का स्तर बढ़ जाएगा, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने एक मैकमैहन से फिउड किया। क्या केविन ओवन्स स्टेफ़नी के योद्धा बनकर उनसे फिउड कर सकेंगे? #5 द अंडरटेकर 20160308_wm32-keyart_match_takershane_1920x1080-2886e9f2446c8714b62572ee97f85b40-1463543996-800 इस मैच का कोई मतलब नहीं बनता, सिवाए इसके की टेकर ही वो रैसलर थे जिनका सामान शेन ने वापसी पर किया। रैसलमेनिया में टेकर ने शेन को हरा दिया था और कोई इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कोई स्टोरी भी नहीं है। लेकिन मामला सुलझाने के लिए एक मैच तो ज़रूर होना चाहिए। क्या शेन रीमैच में रैसलमेनिया का बदला लेंगे? अगर ये मैच हुआ तो सीधा मैच नहीं होगा इसमें कहीं न कहीं कोई दूसरा मैकमैहन ज़रूर जुड़ा होगा। क्रिएटिव कण्ट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications