नए अवतार में वापसी करने वाले ब्रे वायट के लिए 5 दुश्मनियां

Enter caption

#4 सैमी जेन

Ad
Sami Zayn has turned on the WWE Universe

सैमी जेन इस समय WWE यूनिवर्स पर अपने शब्दों से वार कर रहे हैं और अगर आपने ब्रे वायट का प्रोमो देखा हो तो उसमें उन्होंने एक समय पर दस्ताने पहने थे जिसमें हेट (नफरत) और हील (ठीक होना) लिखा था। वायट फ़ैमिली के लीडर में वो हुनर है कि ये कभी भी बेबीफेस और हील की तरह काम कर सकते हैं तो इनका आना, और आकर कनेडियन सुपरस्टार को टोकना, फिर एक हील और बेबीफेस की तरह लड़ना अच्छा रहेगा।

Ad

ये दोनों रैसलर्स अच्छी कहानी को और बेहतर बना सकते हैं तो इन्हें वो मौका मिलना ही चाहिए।


#3 रिकोशे

Ricochet needs something new to do now Black has moved to SmackDown

रिकोशे के साथी अब स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और वो इस हफ्ते रॉबर्ट रूड के हाथों हार बैठे थे, लेकिन ब्रे वायट के साथ एक लड़ाई ना सिर्फ दोनों के किरदार बल्कि काम को फायदा करेगी। ये दोनों अच्छा काम कर सकते हैं और ब्रे ने पिछले सालों में जिसके साथ भी काम किया है, धमाल मचा दिया है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications