स्मैकडाउन के ऑफ एयर जाने के बाद अंडरटेकर को रिंग में जॉइन किया उनके भाई केन ने, जोकि रिंग में अपने भाई के साथ एयर सैल्यूट देने आए थे। WWE अगर दोनों भाइयों को एक बार साथ में ले आती है, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। केन और अंडरटेकर को एक बार फिर साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा। यह बात अलग है कि दोनों ही अपनी प्राइम में नहीं है, लेकिन अभी भी दोनों काफी अच्छा कर सकते है और यह बात उन्होंने साबित भी की है। अंडरटेकर ने इस बात को साबित किया है कि अभी भी वो लंबे मैच लड़ सकते है और फैंस को किसी भी हद तक एंटरटेन कर सकते है। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए ऐसे कहना मुश्किल है कि वो कितने समय तक ऐसा कर पाएंगे। स्मैकडाउन टैग टीम डिवीजन में बड़े नामों की कमी है, इसलिए ब्रदर्स ऑफ डिसट्रक्शन को यह मौका क्यों न दिया जाए। ब्रदर्स ऑफ डिसट्रक्शन को एक आखिरी बार टैग टीम चैम्पियंस बनाने से डिवीजन में नई ऊर्जा आ जाएगी, क्योंकि रोस्टर में इन दोनों लेजेंड का सामना करने के लिए बाकी भी इनके खिलाफ लड़ने में पूरी जान लगा देंगे। साथ में डबल चॉकस्लैम देखने का मज़ा ही अलग है।