अंडरटेकर के लिए 2017 में 5 फिउड्स

4- शेन मैकमैहन
Ad
3gduepif0t1ugy8h4xmdoxojbzmtt2bj-1480397250-800
WWE की पुरानी कहानियों को दोबारा सामने लाना खराब आदत है और इससे सब परेशान है। लेकिन यह एक ऐसी स्टोरी है, जिसे अच्छा अंत चाहिए और खासकर यह देखते हुए इस कहानी में कितनी मेहनत लगी थी। शेन मैकमैहन रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर से हार गए थे और उसके बाद भी उन्हें रॉ का कंट्रोल दें दिया गया था। उसी वजह से वो मैच का मतलब ही खत्म हो गया था। उस मैच के बिल्डअप के दौरान दोनों शेन और डैडमैन ने कुछ बात कही थी, जोकि अबतक खत्म नहीं हुई है। तो क्यों न इस फिउड को दोबारा शुरू किया जाए और अंडरटेकर और शेन के बीच एक मैच और कराया जाए? अगर इस मैच को अच्छे से बुक किया जाए और स्टोरीलाइन को भटकने ना दिए जाए तो ही अच्छा होगा। अगर अंडरटेकर आए और शेन को टोंबस्टोन दें तो और उससे इस कहानी को नई दिशा मिलेगी। क्या वो यहाँ पर स्टेफनी मैकमैहन के कहने पर आए है, क्योंकि उन्हें रॉ में अच्छी बुकिंग मिल रही थी? या फिर वो अभी भी विंस मैकमैहन का ही काम कर रहे है? क्या वो स्मैकडाउन में इसलिए आए है, क्योंकि शो को उनकी जरूरत है, या फिर वो यह सोचते है कि शेन अच्छा काम नहीं कर रहे? इस स्टोरी को अगर अच्छे से लिखा जाए और इसपर थोड़ा समय दिया जाए, तो यह मैच कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications