हाल के दिनों में इस दुश्मनी को लेकर काफी अफवाहें सामने आ चुकी है। अगर यह मैच हुआ था, तो इससे यादगार मैच कोई और नहीं हो सकता। कई सालों तक फैंस एजे स्टाइल्स को WWE के साथ साइन करने के लिए कह रहे थे, क्योंकि उनकी स्किल्स का यहाँ अच्छे से इस्तेमाल हो सकता था। अब तक एजे स्टाइल्स ने WWE में बड़े मैचों में हिस्सा लिया और मौजूदा समय में वो स्मैकडाउन के सबसे बड़े स्टार भी है। लेकिन अभी भी लोग उन्हें WWE का नहीं मानते और ऐसा लगता है कि वो कभी भी उन्हें WWE का मानेंगे भी नहीं। लेकिन अंडरटेकर इस बात को बदल सकते है। स्टाइल्स, अंडरटेकर के लिए बिल्कुल सही विरोधी होंगे। अंडरटेकर अपने से छोटे रैसलर्स के आगे अच्छा करते है, लेकिन अपने से मोंस्टर सुपरस्टार के आगे, वो थोड़ा विफल हो जाते है। जॉन सीना ने एक बार कहा था कि वो मेन इवेंट के गेटकीपर है। लेकिन असल में यह टाइटल अंडरटेकर के लिए फिट बैठता है, क्योंकि अगर कोई रैसलर डैडमैन को हराता है तो WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन जाता है।