2. सैमी जेन के खिलाफ मैच
दरअसल कई साल से जॉन सीना किसी यंगर टैलेंट के साथ भी नजर नहीं आए। उन्होंने 2010 के समरस्लैम में ही नेक्सस टीम को खत्म कर दिया था। और उन्होंने कई सुपरस्टार्स के मोमेंटम को वहीं रोक दिया, जिसमें से रूसेव भी शामिल हैं, जोकि अब तक जॉन सीना द्वारा पिटने के बाद ठीक नहीं हो पाएं हैं। हालांकि, जॉन सीना ने हाल ही में नए टैलेंट रोमन रेंस, ब्रे वायट और शिंस्के नाकामुरा के साथ इस साल मैच खेला। अगर जॉन सीना जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, तो उन्हें WWE में एक नए स्टार के खिलाफ मैच रखना चाहिए, जोकि नए स्टार सैमी जेन हैं। जेन WWE के नए स्टार हैं और उन्हें अभी रीयल स्टार के लिए तैयार होना है। उन्होंने हाल ही में विलन का रूप लिया है, जिसे देख कर लगता है कि दोनों के बीच अच्छा मुकाबला हो सकता है। वहीं US ओपन चैलेंज मैच में जॉन ने जेन को हराया था। लेकिन रोस्टर में उस समय वो पूरी तरह उचित मेंबर भी नहीं थे।