रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े रैसलर हैं। उनमें अद्भुत क्षमता है और उन्होंने अपने कौशल से इसे साबित भी किया है।अब जब वो एक टाइटल मैच के लिए रैसलमेनिया पर लड़ेंगे तो ये बात भी तय है कि उनके प्रतिद्वंदी भी होंगे।
इसके बीच ये भी सच है कि इतने समय में उन्होंने खुद को बेहतर किया है और वो रैसलमेनिया पर बिल्कुल एक बीस्ट की तरह ही उतरेंगे। वो सच में कम्पनी का नया चेहरा बनने की तरफ अग्रसर हैं। आज हम बात करने वाले हैं उन 5 रैसलर्स की जो उनसे चैंपियन बनने के बाद लड़ सकते हैं:
#5 सिज़ेरो
1 / 5
NEXT