#4 समोआ जो
जब समोआ जो ने मेन रॉस्टर पर डेब्यू किया तो वो बाकी के NXT कॉल-अप्स से अच्छा था क्योंकि उन्होंने आते ही रोमन को 2 बार हरा दिया था। इस साल की शुरुआत में उनके बीच हुआ मैच शानदार था। ये दोनों जल्द ही लड़ेंगे और ऐसा होना ही चाहिए क्योंकि जो को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका मिलना ही चाहिए। जब ये दोनों लड़ेंगे तो एक जबरदस्त मैच होगा।
Edited by Staff Editor