#3 फिन बैलर
फिन इस लिस्ट में सबसे ज़बरदस्त हैं क्योंकि उनमें ना केवल करिज़्मा है बल्कि रिंग कैप्बिलिटी भी है। ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं जिन्हें WWE ने ओवरलुक किया है। जब समरस्लैम 2016 में इन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी तब लोग प्रसन्न थे, पर अगले ही दिन इसे चोट की वजह से इन्हें छोड़नी पड़ी थी। अगर समरस्लैम 2018 में ये दोनों एक-दूसरे से लड़ेंगे तो सोचिए उस मैच का आलम क्या होगा? ये मैच ही शो के टिकट्स बिकवा देगा।
Edited by Staff Editor