#1 डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस
इस फिउड में काफी दम है। बैटलग्राउंड 2016 पर हम इनके बीच मैच देखने ही वाले थे पर रोमन के सस्पेंशन ने मज़ा किरकिरा कर दिया। क्या हो अगर एक हील डीन, एक मोटिवेटेड सैथ रॉलिन्स और अपराजित रोमन रेंस अगर शोज़ ऑफ शोज़ पर लड़ें, इस मैच को मैच ऑफ द ईयर भी कहा जा सकता है। लेखक: प्रीथाम सत्याला, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor