2018 सुपरस्टार शेकअप पूरा हो गया है और समोआ जो की वजह से स्मैकडाउन लाइव को रॉ से ज्यादा फायदा मिलने वाला है। "समोअन सबमिशन मशीन" आज WWE के सबसे शानदार शानदार रैसलरों में से एक हैं, जो किसी भी विरोधी रैसलर को रिंग के साथ-साथ माइक से भी ध्वस्त कर सकते हैं।
सिनकारा के विक्टिम्स लिस्ट के साथ जुडने के बाद से कंपनी के पास इस पूर्व एनएक्सटी चैंपियन के लिए ड्रीम मैच समेत वाइट हॉट शो डाउन जैसी तमाम योजनाएं हैं। समोआ जो के पास इटेंसिटी,पैशन और रेज है जिसकी वजह से वे किसी भी फिउड को इस दशक की सबसे बड़ी दुश्मनी में बदल सकते हैं। आइए बात करते हैं ऐसे ही पांच रैसलर्स की जिनके साथ स्मैकडाउन लाइव पर समोआ जो की भिड़ंत जरुर होनी चाहिए।
#1 जैफ़ हार्डी
1 / 5
NEXT
Published 19 Apr 2018, 14:51 IST