#2 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को स्मैकडाउन लाइव से जोड़े रखना सुपरस्टार शेकअप का सबसे शानदार फैसलों में से एक था। ब्रायन अपनी मेगास्टार छवि की वजह से ब्लू ब्रांड को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। उनके मैच और प्रोमोज की क्वालिटी वर्ल्ड क्लास होती है। हालांकि ब्रायन अभी मिज और डेब्यूटेंट बिग कैस के साथ फिउड में व्यस्त हैं लेकिन सामोआ जो के साथ उनका एक ड्रीम फिउड ब्रायन के वापसी की कहानी का अगला अध्याय हो सकता है। समोआ जो और डेनियल ब्रायन के पहले भी 5 स्टार मैच हो चुका है और अब एक बार फिर WWE के पास ऐसा करने का मौका है।
Edited by Staff Editor