WWE के लिए साल 2017 बड़ा ही शानदार रहा। 2017 में WWE यूनिवर्स ने कई सारे शानदार मुकाबले देखे। इसके अलावा रॉ और स्मैकडाउन पर रैसलर्स की पोजिशन और कंपनी का डायरेक्शन समेत कई अच्छी चीजें हुईं। रैसलमेनिया 34 के करीब होने से हमें WWE में कई नई और शानदार फिउड देखने को मिल सकती हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी WWE यूनिवर्स को कई सारी नई और शानदार फिउड की उम्मीद होगी। हमारे ख्याल से 5 ऐसे फिउड हैं जो इस साल शानदार हो सकती हैं उम्मीद है कि ये फिउड हमें जरुर देखने मिले। इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं 5 फिउड जो साल 2018 में शानदार हो सकती हैं।
ब्रे वायट बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड WWE यूनिवर्स को बहुत पंसद आएगी। अगर दोनों सुपरस्टार के WWE में इतिहास को देखें को तो उनके बीच एक सॉलिड मुकाबला हो सकता है। एक तरह जहां ब्रॉन स्ट्रॉमैन मंडे नाइट रॉ पर एक मॉन्सटर के रुप में धमाल मचा रहे हैं और इस चीज की काफी आशंका है कि उनके रास्ते में ब्रे वायट आ सकते हैं। WWE में ब्रे वायट को अपने करियर को बचाने के लिए इस फिउड की सख्त जरुरत है क्योंकि पिछले कुछ समय से वह WWE में संघर्ष कर रहे हैं।
समोआ जो और जॉन सीना
समोआ जो और जॉन सीना का एक लंबा इतिहास है। दोनों ही सुपरस्टार काफी टैलेंटड हैं और अल्टीमेट प्रो रेसलिंग का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा साल 2000 में उनके बीच शानदार फिउड हो चुकी है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि इस साल जॉन सीना और अंडरटेकर के एक ड्रीम मुकाबला हो सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारे ख्याल से जॉन सीना और समोआ जो के बीच मुकाबला WWE यूनिवर्स के लिए अच्छी चीज साबित हो सकती है।
एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर
एक फिउड उस समय शानदार हो जाती है जब उसका इतिहास सही समय के साथ मिला हो। WWE में इस समय सबसे फेमस सुपरस्टार के रुप एजे स्टाइल्स और फिन बैलर जिनके टैलेंट और प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान हुआ है। WWE टीएलसी पर दोनों के बीच फिउड हो चुकी है जिसमें एजे स्टाइल्स की हार हुई थी। ऐसी उम्मीद है कि रैसलमेनिया 34 के बाद फिन बैलर स्मैकडाउन में ड्रॉफ्ट किए जा सकते हैं और ऐसे में हम फिन बैलर और एजे स्टाइल्स के बीच संभावित मुकाबला देख सकते हैं। हमारे ख्याल से फिन बैलर के फैंस रोस्टर पर एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबलों के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।
डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस बनाम रोमन रेंस
WWE के इतिहास पर नज़र डाले तो हम देखते हैं कि द शील्ड WWE रिंग में सबसे शानदार रहे हैं। हाल ही में द शील्ड एक बार फिर से बनी और रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस एक साथ नज़र आई। दुर्भाग्य से डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण 9 महीने तक एक्शन के लिए दूर हो गए। उम्मीद है कि समरस्लैम पर उनकी वापसी होगी। डीन वापसी करते हुए जब अपने दोस्तों की सफलता को चीयर करेंगे तभी वह हील के रुप में बदल जाएंगे, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह काफी शानदार होगा। इसके बाद उनके बीच एक बार फिर से मुकाबला शुरु हो जाएगा, जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार है।
ट्रिपल एच बनाम कर्ट एंगल
इसमें कोई शक नहीं है कर्ट एंगल और ट्रिपल एच के फिउड इस साल की सबसे अच्छी फिउड हो सकती है। दोनों सुपरस्टार के बीच शानदार तालमेल है और ऐसे में उनके बीच फिउड सोने पर सुहागा होगी। पिछले साल दोनों सुपरस्टार के बीच कई मौकों पर गहमागहमी देखने को मिली। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज पर हुई फिउड में दोनों सुपरस्टार साथ थे। अफवाहों पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया 34 पर इनके बीच फिउड हो सकती है। लेखक:आबिद खान, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव