रैसलमेनिया 33 के पहले 5 फिउड्स जिन्हें होना चाहिए

अगर आपको पता न हो तो मैं बता दूं, कि रो टू रैसलमेनिया 33 की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इसकी शुरुआत हमेशा से रॉयल रम्बल के बाद हुआ करती थी, लेकिन अब दो ब्रैंड है इसलिए जनवरी वाले शो पर कई विजेता हो सकते हैं। इसलिए अप्रैल में ऑर्लैंडो में होने वाले सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि कंपनी को जैसी रेटिंग की उम्मीद थी वैसी रेटिंग नहीं मिल रही है, लेकिन कुछ बेहतरीन परफॉरमेंस हैं जिन्हें वे 2017 में कर सकते हैं। अगर क्रिएटिव टीम ने बढ़िया काम किया तो कुछ फिउड्स है जिनसे WWE की रेटिंग बढ़ सकती है। ये रहे ऐसे 5 फिउड्स जिन्हें हम रैसलमेनिया 33 के पहले होते हुए देखना चाहेंगे: #1 रुसेव बनाम सैथ रॉलिन्स rusev-1477010070-800 इस मैच की सख्त जरूरत है। हैल इन ए सैल पर ओवन्स और रॉलिन्स का मुकाबला है, और फिर उसके बाद क्या होगा? अगर रॉलिन्स मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन के हाथों हार गए तो तो वे कहाँ जाएंगे? उसी तरह रुसेव के पास भी रोमन रेन्स के बाद फिउड करने के लिए कोई पार्टनर नहीं है। उनसे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप छीनना, WWE की बेवकूफी होगी। बेबीफेस के रूप में अपनी जगह बना चुके रॉलिन्स का इस पागल बल्गेरियाई से रॉयल रम्बल तक मुकाबला होना चाहिए। आर्किटेक्ट रुसेव के पावर का सामने कैसे करेंगे? #2 एजे स्टाइल्स बनाम शिंसुके नाकामुरा styles-nakamura-1477010282-800 किसी न किसी समय पर मौजूदा NXT चैंपियन का रॉ पर डेब्यू ज़रूर होगा। वे किसी ब्रैंड से जुड़ेंगे इस पर सभी सोच रहे हैं। इस मैच की चर्चा मैंने अपने बाकि सभी रैसलिंग साथियों से की है और इसमें रैसलमेनिया का मेन ईवेंट होने के सभी गुण है। लेकिन इसके पहले कुछ चीजें ज़रूर होनी चाहिए। स्टाइल्स के पास WWE वर्ल्ड टाइटल होना ज़रूरी है और ये कोई आसान काम नहीं है। दूसरी बात नाकामुरा को NXT ख़िताब छोड़कर आगे बढ़ना होगा। इस दूसरी शर्त का होना आसान दिखाई देता है क्योंकि स्टाइल्स के ख़िताब के पीछे जॉन सीना, ब्रे वायट और डीन एम्ब्रोज़ पड़े हैं। #3 ब्रॉक लैसनर बनाम केविन ओवन्स owens-lesnar-1477010226-800 लैसनर WWE के सबसे बड़े दबंग रैसलर हैं। ओवन्स को उनसे वो स्थान लेना है। ये ऐसा मैच जिसके भविष्य में होने की ज्यादा संभावना है। हम सब जानते है कि ओवन्स लैसनर के साथ काम करना चाहते हैं। अगर यहाँ पर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी तो कितना मजा आएगा। ऐसे कुछ ही रैसलर्स हैं जो लैसनर से बराबरी का मुकाबला कर सकते हैं। ओवन्स को उनके साइज़ और तेज़ी का फायदा मिलेगा। ओवन्स और पॉल हेमन के बीच बातों की लड़ाई के लिए मैं सबकुछ दे सकता हूँ। क्या अगर ओवन्स हैल इन ए शैल पर ख़िताब बचाने में कामयाब हुए तो ऐसा हो पाएगा? #4 साशा बैंक्स बनाम निया जाक्स nia.eva_-1477010128-800 अगर बैंक्स महिलाओं की सबसे बड़ी चैंपियन बनना चाहती है तो उन्हें जैक्स को पार करना पड़ेगा। (वे इस ओर आगे भी बढ़ चुके हैं) ब्रौन स्ट्रोमन की तरह ही निया जाक्स के पास भी रॉ पर कोई पक्की जगह नहीं है। मैं उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर देखना चाहता हूँ, जहाँ पर वे कामयाब हो पाएंगी। खरमा की तरह ही जाक्स भी मुख्य इवेंट की स्टार हैं। अब ये WWE को निर्धारित करना है कि उनकी बुकिंग कैसे की जाती है। #5 रोमन रेन्स बनाम क्रिस जेरिको return-600x400-1477010167-800 मैं इन दोनों के बीच फिउड काफी समय से देखना चाहता था। इस समय WWE रॉस्टर पर क्रिस जेरिको सबसे अच्छे रैसलर हैं। उनके प्रोमो काफी लोकप्रिय होते हैं। उनकी काबिलियत में कोई कमी नहीं आई हैंम और वे लगातार युवा रैसलर्स को पुश करते रहते हैं। रेन्स ने रुसेव के साथ अच्छा फिउड किया है और शायद वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नज़दीक पहुँचने के करीब हों। जेरिको एक विरोधी से दूसरे विरोधी पर चले जाता हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। यहाँ पर छह बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को जीतना नहीं है, बल्कि रेन्स को बेहतर दिखाना है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी