Ad
किसी न किसी समय पर मौजूदा NXT चैंपियन का रॉ पर डेब्यू ज़रूर होगा। वे किसी ब्रैंड से जुड़ेंगे इस पर सभी सोच रहे हैं। इस मैच की चर्चा मैंने अपने बाकि सभी रैसलिंग साथियों से की है और इसमें रैसलमेनिया का मेन ईवेंट होने के सभी गुण है। लेकिन इसके पहले कुछ चीजें ज़रूर होनी चाहिए। स्टाइल्स के पास WWE वर्ल्ड टाइटल होना ज़रूरी है और ये कोई आसान काम नहीं है। दूसरी बात नाकामुरा को NXT ख़िताब छोड़कर आगे बढ़ना होगा। इस दूसरी शर्त का होना आसान दिखाई देता है क्योंकि स्टाइल्स के ख़िताब के पीछे जॉन सीना, ब्रे वायट और डीन एम्ब्रोज़ पड़े हैं।
Edited by Staff Editor